Saturday, August 24, 2019

अमेरिकी राजनीतिज्ञों के हस्तक्षेप से हांगकांग में खराब परिणाम होगा

हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस के अध्यक्ष नैन्सी प्रैट्रिसिया पेलोसी और सीनेट सदस्य मार्को रूबियो ने यह दावा किया कि अमेरिकी संसद में ‘मानवाधिकार और लोकतंत्र पर हांगकांग बिल’ पर विचार-विमर्श और इसे पारित करवाएंगे। इसे लेकर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि के तहत वैधानिक कार्य कमेटी ने 21 अगस्त को गंभीरता से विरोध प्रकट किया और कहा कि कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों की कथनी से हांगकांग में हिंसक कार्यवाहियों का सहारा दिया गया है और इसका उद्देश्य हांगकांग में गड़बड़ी पैदा करना है।

The post अमेरिकी राजनीतिज्ञों के हस्तक्षेप से हांगकांग में खराब परिणाम होगा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/intervention-by-american-politicians-will-result-in-poor-results-in-hong-kong/

No comments:

Post a Comment