Saturday, August 24, 2019

पटना मेट्रो के लिए शुरू होगी ड्रोन सर्वे, DMRC चिन्हित करेगी जमीन

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो परियोजना के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू हो गया है. इसको लेकर DMRC जमीन को चिन्हित करेगी. सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक पटना मेट्रो को पूरा करने के लिए काम में तेजी लानी शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट का काम अब तक कागजों पर चल रहा था. लेकिन अब इसके जमीन पर उतरने की तैयारी हो गई है. पटना मेट्रो के लिए जमीन चिन्हित करने का काम आज शुरू होगा.

बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए काम अब जमीन से शुरू होगा. अब तक यह केवल कागजों पर चल रहा था. प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को जमीन तलाशने का काम शुरू किया जाएगा. खबरों के मुताबिक, ड्रोन के जरीए मेट्रो के दोनों कॉरीडोर के अलाइनमेंट के लिए सर्वे किया जाएगा.बताया जा रहा है कि ड्रोन सर्वे का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की टीम करेगी. जिसके द्वारा मेट्रो के लिए जमीन चिन्हित किया जाएगा.

आपको बता दें कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में दोनों कॉरीडोर के निर्माण का काम डीएमआरसी को देने का फैसला किया गया है. जिसकी मंजूरी के लिए कैबिनेट को भी भेजा गया है. डीएमआरसी को पांच साल में काम पूरा करना है सो वह आज से दोनों कॉरीडोर का ड्रोन सर्वे आरंभ कराने जा रहा है. यह काम 23 अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच पूरा होना है.

ये रूट है प्रस्ताव

मिली जानकारी के अनुसार पटना में मेट्रो दो रूट पर दौड़ेगी. पहला कॉरीडोर दानापुर से बेली रोड, पटना जंक्शन, मीठापुर होते हुए एतबारपुर तक है. दूसरा कॉरीडोर पटना जंक्शन से गांधी मैदान, साइंस कॉलेज, राजेंद्र नगर से मलाही पकड़ी, जीरो माइल होते हुए न्यू आईएसबीटी तक प्रस्तावित है.

The post पटना मेट्रो के लिए शुरू होगी ड्रोन सर्वे, DMRC चिन्हित करेगी जमीन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/drone-survey-to-start-for-patna-metro-dmrc-will-identify-land/

No comments:

Post a Comment