Monday, August 26, 2019

विधानसभा समिति ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

विधानसभा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति एवं सदस्यों ने रविवार शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान

औरंगाबाद। विधानसभा अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति के सभापति एवं सदस्यों ने रविवार शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में इलाजरत मरीजों से बात किया। सदर प्रखंड के इब्राहिमपुर गांव निवासी रीना देवी एवं खान कपसिया गांव निवासी ज्ञांति देवी के परिजन भोला सिंह ने सभापति ललन पासवान एवं सदस्य विधायक राजेश राम को बताया कि एक भी चिकित्सक देखने नहीं आएं हैं। मरीज को देखने के लिए चिकित्सकों की खोज में इधर-उधर दौड़ते रहे पर चिकित्सक नहीं मिले। यहां तक की सूई लगाने वाली एएनएम तक नहीं पहुंची हैं। अन्य मरीजों ने बताया कि अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती जाती है। निरीक्षण के बाद सभापति एवं सदस्यों ने बताया कि सदर अस्पताल के निरीक्षण में कई कमियां पाई गई है। बेड पर मरीज तड़प रहे हैं पर इलाज करने वाले चिकित्सक नहीं हैं। सूई देने के लिए मरीजों के पास एएनएम तक नहीं पहुंचे है।

वार्ड में गंदगी देखी गई। कई मरीजों ने बताया कि दवा बाहर से ला रहे हैं। सभापति ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक नहीं पहुंचे है। कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग पर पानी की तरह पैसा बहा रही है परंतु सीएस, डीएस व चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा है।

वे अपना जिम्मेवारी नहीं निभा रहे हैं। बताया कि निरीक्षण में सदर अस्पताल का आइसीयू बंद मिला है। निरीक्षण में जो कमियां पाई गई है रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी कक्ष में एक मात्र चिकित्सक उपेंद्र कुमार, एएनएम रामदेई, ड्रेसर मोहन कुमार, चतुर्थ वर्गीय कर्मी महेश यादव मौजूद थे। यहां के बाद समिति के सभापति एवं सदस्यों ने अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय स्थित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। सदस्य अगियांव विधायक प्रभूनाथ राम, मोहनिया विधायक रंजन राम मौजूद रहे।

The post विधानसभा समिति ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/assembly-committee-inspected-sadar-hospital/

No comments:

Post a Comment