Friday, September 20, 2019

बिग बॉस 13 का फर्स्ट लुक आया सामने, यहां जरुर देखें क्या नया और बेहद खास है?

बिग बॉस 13 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। इस बीच फैंस ये जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं आखिर इस बार उसमें क्या-क्या खास होने वाला है, और क्या-क्या बदलाव हुए हैं। वैसे तो इसके कई प्रोमो वीडियो देखने के बाद आपको पता चल ही गया होगा कि इस बार बिग बॉस 13 में बहुत कुछ नया और खास होगा होगा। लेकिन यहां देखिए बिग बॉस 13 का फर्स्ट लुक।

बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस का फर्स्ट लुक सामने आया है। बिग बॉस 13 के घर की ये पहली तस्वीर कितनी सच है ये शो ऑनएयर होने पर ही मालूम पड़ेगा। ये फोटो सभी बिग बॉस लर्वस के बीच ट्रेंड हो रही है. इस बार BB हाउस को डिफरेंट लुक दिया गया है, जेल को भी अंडरग्राउंड ना कर बाहर ही बनाया गया है।

बिग बॉस 13 का घर दूर से देखने पर कपिल शर्मा शो के इंटीरियर जैसा दिख रहा है, घर के आउट वॉल के लिए डार्क और टरकोइस ग्रीन कलर चुना गया है। दूसरी तरफ फैनक्लब पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो लीक हो गए हैं, तस्वीर में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बैक नजर आ रही है। लंबी चौड़ी और मस्कुलर पर्सनैलिटी तो उनकी ही हो सकती है।

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के नामी एक्टर हैं, उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी पर लाखों फीमेल फैंस फिदा हैं। सिद्धार्थ के आने से बिग बॉस हाउस में हलचल होना तय है, सिद्धार्थ को फेम बालिका वधू से मिला, इसके बाद वे कई टीवी शोज में दिखे।

वहीं एक दूसरा प्रोमो वीडियो लीक हुआ है, तस्वीर में कंटेस्टेंट के चेहरे को धुंधला कर दिखाया गया है, मगर ये साफ है कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सबकी चहेती गोपी बहू हैंं।

साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के बिग बॉस में आने की लगातार चर्चा हो रही थी, एक्ट्रेस ने साथ निभाना साथिया के बाद से कोई बड़ा शो साइन नहीं किया था। इन दो कंटेस्टेंट्स के अलावा बिग बॉस 13 में आरती सिंह, मेघना मलिक, रश्मि देसाई, दलजीत कौर की एंट्री भी तय मानी जा रही है।

The post बिग बॉस 13 का फर्स्ट लुक आया सामने, यहां जरुर देखें क्या नया और बेहद खास है? appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-first-look-of-bigg-boss-13-came-in-front-must-see-here-what-is-new-and-very-special/

No comments:

Post a Comment