वोडाफोन आइडिया ने इस साल की शुरुआत में उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने और मौजूदा ग्राहकों को गिफ्ट के तौर पर मिनिमम रिचार्ज प्लान में बदलाव किए थे।
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के सस्ते प्लान्स के बीच वोडाफोन ने एक बार फिर अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान में बदलाव किए हैं। कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज प्लान को Rs 24 से कम कर के Rs 20 कर दिया है। इस कड़ी में एयरटेल और टाटा डोकोमो ने बिना वॉयस और डाटा बेनिफिट्स के Rs23 का प्लान उपलब्ध कराया था। इसके चलते अब वोडाफोन ने भी मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत को घटाकर Rs 24 से Rs 20 कर दिया है।
वोडाफोन आइडिया का Rs 20 का यह प्लान दोनों वोडाफोन और आइडिया यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह एक ओपन मार्केट प्लान है, जो सभी प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। यह उन ग्राहकों को ध्यान मंध रखकर बनाया गया है, जो कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स की जगह सिर्फ अपने अकाउंट की वैलिडिटी बढ़ाना चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
फ्री कॉलिंग बेनिफिट्स की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया ने 100 ऑन-नाईट कॉलिंग मिनट सम्मिलित किए हैं। ये कॉलिंग मिनट्स 11:00PM और 6:00AM के बीच वैलिड होंगे। अब आप सोच रहे होंगे की ऑन-नाइट कॉलिंग का क्या अर्थ है? जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें, इसका मतलब ऑन नेटवर्क है। आसान शब्दों में, इसे वोडाफोन से वोडाफोन और आइडिया से आइडिया कॉलिंग पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें किसी और नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लगेगा।
डाटा यूसेज पर 4 पसे प्रति KB यानी Rs 4 प्रति MB का चार्ज लगेगा। रोमिंग डिटेल्स की बात करें, तो डाटा पर 10 पैसे प्रति KB का चार्ज लगेगा। वोडाफोन के इस प्लान में लोकल एसएमएस पर Rs 1 प्रति मैसेज चार्ज लगेगा। नेशनल एसएमएस पर Rs 1.5 प्रति मैसेज का चार्ज लगेगा। 28 दिनों के बाद सब्सक्राइबर्स एक बार फिर रिचार्ज करा के वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं।
The post वोडाफोन आइडिया का जियो और एयरटेल को टक्कर देने का प्लान, रु 20 में 28 28 दिनों की सामान्यता appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/vodafone-idea-plans-to-compete-with-jio-and-airtel-rs-28-28-days-normalcy/
No comments:
Post a Comment