बॉलीवुड का ‘रेड कारपेट’ आईफा 2019 खत्म होने के बाद अब वक्त है हॉलीवुड के ‘पर्पल कारपेट’ एमी अवॉर्ड्स 2019 का। रविवार की रात सितारों की महफिल से चमक उठी जब एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार 71 वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के लिए एक साथ इकठ्ठा हुए। जैसे-जैसे स्टार्स ने दिलकश अंदाज में पर्पल कारपेट पर एंट्री ली, शाम का रंग धीरे-धीरे गहरा और खूबसूरत होता गया। आईफा की तरह ही एमी में भी ‘हाई वोल्टेज’ फैशन देखने को मिला। हालांकि, कुछ कलाकार ऐसे भी थे जो ‘वार्डरॉब मालफंक्शन’ का शिकार हुए और ये कलाकार बेकार ड्रेस की केटेगरी में डाले गए।

वेब सीरीज ‘रशियन डॉल’ फेम ग्रेटा ली बेकार स्टाइल की केटेगरी में सबसे ऊपर हैं। Christopher John Rogers की टू पीस लाइट ग्रीन रंग की ड्रेस देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये किसी बड़े फैशन डिजाइनर ने बनाई होगी। एमी अवार्ड्स में ऐसी ड्रेस पहनकर आना ग्रेटा को ‘वर्स्ट ड्रेस केटेगरी’ में ले गया।
Taraji P. Henson कलर ब्लॉक वेरा वांग गाउन में एमी अवार्ड्स में पहुंचीं। हालांकि, Henson का ये लुक किसी को खास पसंद नहीं आया।
गायक और अभिनेता बिली पोर्टर अपने अनोखे फैशन के जाने जाते हैं लेकिन एमी 2019 में उनका फैशन स्टेटमेंट किसी को खास रास नहीं आया। ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप पैंट-सूट तक ठीक था लेकिन बिली की बिजार हैट ने काम बिगाड़ दिया।
अमेरिकन अभिनेत्री, गायक, लेखिका एमी 2019 अपने फैशन सेंस का दमखम नहीं दिखा पाईं। विंटेज वैलेंटिनो गाउन की प्लेन व्हाइट स्कर्ट और रफल कुछ भी आकर्षित नहीं कर पाया।
The post एमी अवॉर्ड्स 2019 : सिर्फ अच्छे ही नहीं बुरे फैशन अवतार में भी शामिल हैं कुछ कलाकार appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/emmy-awards-2019-not-only-good-but-bad-fashion-avatar-also-includes-some-artists/
No comments:
Post a Comment