मेकअप करना महिलाओं का हक होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ लड़कियों को मेकअप करना इतना अच्छा लगता है कि वह इसे रोज यूज करती हैं जबकि कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो मेकअप न मात्र को करती हैं। अगर आपकी नजरों में मेकअप करना सिर्फ मुंह पर हैवी प्रॉड्क्स लगाना है तो ऐसा करनी है। स्किन की देखभाल करना और चेहरे को हाइड्र्रेट और हेल्दी रखना भी मेकअप में ही आता है। अगर आपको मेकअप की एबीसीडी भी नहीं पता लेकिन कभी अचानक आपको मेकअप करना पड़ जाए तो खुद की खिल्ली उड़ाने से अच्छा है कि आपको मेकअप के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो। वैसे तो आजकल इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट हैं, लेकिन अगर आपको खुद भी मेकअप की जानकारी हो तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप करने के 5 ऐसे आसान स्टेप्स बताएंगे जो बिगिनर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये-
स्टेप-1
चेहरे पर किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले यह जरूरी होता है कि आप अपने फेस को किसी फेसवॉश या क्लीन्ज़र से अच्छी तरह साफ करें। चेहरा साफ करने के बाद किसी अच्छी क्वॉलिटी केटोनर का प्रयोग करें। अगर आप चेहरे पर मॉइशचराइजर लगाती हैं तो इसे भी लगा सकती हैं।
स्टेप-2
फेस साफ करने के बाद नंबर आता है चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का। अगर आप पहली बार मेकअप कर रही हैं तो बता दें कि फाउंडेशन को हाथ से लगाने के बाद किसी स्पॉन्ज का यूज करें। स्पॉन्ज से फाउंडेशन को अच्छी तरह से लगाने के बाद कंसीलर लगाएं। इनसे आपके चेहरे का रंग एक जैसा हो जाएगा और हल्के दाग धब्बे भी छिप जाएंगे। फाउंडेशन और कंसीलर आप किसी भी कंपनी का यूज कर सकती हैं लेकिन ध्यान रहे कि उसका शेड आपकी स्किन टोन से एकदम मिलता हो।
स्टेप-3
फाउंडेशन लगाने के बाद नंबर आता है आई मेकअप का। सबसे पहले आंखों पर काजल या आई लाइनर लगाएं। आप पहली बार मेकअप कर रही हैं इसलिए लिक्विड की जगह पैंसिल वाले लाइनर का यूज करें। अब मस्कारा लें और अपनी पलकों पर रुट से ऊपर की तरफ करते हुए उसे अप्लाई करें।
स्टेप-4
मेककप करते वक्त अपने गालों को बिल्कुल भी इग्नोर न करें। गालों पर ब्लशर लगाकर हीमेकअप का ग्लो आता है। अगर आपका कलर फेयर है तो पिंक और अगर डस्की टोन है तो ब्राउन ब्लश का यूज करें। ब्लशन को ब्रश की मदद से गालों पर लगाया जाता है।
स्टेप-5
के तौर पर ब्राउन या गोल्ड शेड चुन सकती हैं, क्योंकि यह नेचुरल लगता है और हर ड्रेस पर सूट भी होता है।
मेकअप का लास्ट और सबसे अहम स्टेप होता है लिपस्टिक। लिपस्टिक को लगाते ही चेहरा खिल जाता है। अगर आपने आज तक कभी मेकअप नहीं किया है तो लाइट शेड लिपस्टिक या न्यूड लिपस्टिक का यूज करें। अगर आपको लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है तो आप लिप बाम भी लगा सकती हैं।
The post जब पहली बार मेकअप करना पड़े तो फॉलो करें ये 5 स्टेप, मिलेगी खूब तारीफ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/when-you-have-to-do-makeup-for-the-first-time-follow-these-5-steps-you-will-get-a-lot-of-praise/
No comments:
Post a Comment