Friday, September 20, 2019

सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार को नवाजा गया अमेरिका के प्रतिष्ठित टीचिंग अवॉर्ड से

देशभर में आईआईटी परीक्षा के लिए जरूरतमंद और होनहार छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए तैयारी करवाने वाले सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका के सम्मानित टीचिंग अवार्ड से नवाजा गया है।

बता दें कि यह पुरस्कार उन्हें कैलिफोर्निया स्थित सैन जोस में ‘फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस ग्रुप’ के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन में दिया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान आनंद कुमार को ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया गया।

आईआईटी परीक्षा की तैयारी करना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दूर की कौड़ी नजर आता था। आनंद कुमार द्वारा आयोजित सुपर-30 क्लासेज गरीब होनहार छात्रों के लिए एक वरदान साबित हुई हैं। उन्होंने इस पहल के जरिए शिक्षा को व्यवसाय बनाने वालों की जड़ पर वार किया है।

आधे किलोमीटर से भी उड़ान भर सकता है तेजस, जानिए इसकी अन्य खूबियां
आनंद कुमार ने 1992 में रामनुज स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स की स्थापना की थी। कुमार का मानना है कि आज समाज का उच्च वर्ग शिक्षा को अपनी सहुलियत के हिसाब से प्राप्त कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पहुंच से शिक्षा दिन प्रतिदिन दूर होती जा रही है।

देश में शिक्षा व्यवस्था की हालात खस्ता होती जा रही है। इसका एकमात्र कारण ये है कि लोगों ने शिक्षा को व्यवसाय बनाकर रख दिया। प्रतियोगिता का स्तर बढ़ता जा रहा है, तो वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। जब तक सरकरी स्कूल के शिक्षकों और शिक्षा में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक शिक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आएगा।

आनंद कुमार के जीवन पर अधारित फिल्म सुपर-30 को देशभर में बहुत सराहा गया है। उनके जीवन संघर्ष पर आधारित इस फिल्म को पहले बिहार में और फिर राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली गुजरात में भी टैक्स फ्री कर दिया गया।

The post सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार को नवाजा गया अमेरिका के प्रतिष्ठित टीचिंग अवॉर्ड से appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/super-30-founder-anand-kumar-conferred-with-americas-prestigious-teaching-award/

No comments:

Post a Comment