अगर आप दुनिया में कहीं घूमने जाएं तो इस जगह पर जाना बिल्कुल भी न भूलें। तुर्की के पमुक्कले में एक ऐसा अजूबा है जो सर्दियों में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती है।
आपको बता दें कि इस जगह पर 17 प्राकृतिक हॉट स्प्रिंग्स बन हुए हैं जो कई हजारां सालों से बने हुए हैं। आपको बता दें कि इन जगहों पर प्राकर्तिक रुप से गर्म पानी आता है जो हर किसी की आकर्षण का केन्द्र है।
आपको बता दें कि पानी में स्थित खनिजों के बाहरी हवा के संपर्क में आने से कैल्शियम कार्बोनेट बनता है। इस वजह इन झरनों ने स्विमिंग पूल जैसा आकार ले लिया है।
आपको बता दें कि इस जगह पर पानी का तापमान 37 डिग्री से 100 डिग्री के बीच रहता है। इसमें नहाने से हमारे शऱीर के लिए काफी फायदेमंद है।
अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है तो इस देश में चले जाएं यहॉ आपको दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट देखने का मौका मिलेगा।
वर्जीनिया के अमेरिका की गुफा में एक ऐसी ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट रखा गया है। जिसे देखने लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं।
3.5 एकड़ में फैली यह जगह जमीन के नीचे रखी गई है। आपको बता दें कि इस गुफा को 1878 में ढूंढा गया था।
The post दुनिया की इस जगह पर हर मौसम में रहता है गर्म पानी, जानिए इसके बारे में appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/hot-water-stays-in-this-place-of-the-world-in-every-season-know-about-it/
No comments:
Post a Comment