Sunday, September 1, 2019

राजसी ठाट-बाट के लिए करें इस रेलगाड़ी का सफर

अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपने रेलगाड़ी का सफर जरूर किया होगा। ऐसे में आपको महाराजा एक्सप्रेस की सैर पर जाना चाहिए।

आपको बता दें कि इस ट्रेन में फाइव स्टार जैसी सारी सुविधाएं मिलेगी है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मनोरजन के लिए टेलीविजन भी है।

रेलगाड़ी को खासतौर पर चार भागों में बॉंटा गया है। जिनमें 20 डीलक्स केबिन है, 18 जूनियर स्वीट, 64 स्वीट और एक प्रेसिडेंशियल स्वीट है। इसके अलावा इस रेलगाड़ी में 14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा-महारानी रेस्टोरेंट भी बन हुए हैं।

इस रेलगाड़ी के बारे में आपको बता दें कि इसे 2010 में दुनिया की सबसे लग्जरी रेलगाड़ियों की सूची में चौथा स्थान दिया गया था।

  • साल 2010 में इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्‍ड टूरिजम कॉर्पोरेशन और कॉक्स किंग्स इंडिया लिमिटेड ने मिलकर इसे शुरू किया था.

    23 बोगियों वाले महाराजा एक्स्प्रेस में 88 लोग यात्रा कर सकते हैं

  • इस ट्रेन में दो रेस्टोरेंट हैं- मयूर महल और रंग महल. हर रेस्टोरेंट में 42 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं. यात्रियों की सुविधा और जगह के अनुसार इनका इंटीरियर भी काफी खूबसूरती से तैयार किया गया है.

    साल 2011 में इसे विश्व की सबसे विलासिता वाली 25 ट्रेनों की लिस्ट में शामिल किया गया था.

    महाराजा एक्स्प्रेस से सफर पर निकले लोग लगभग पूरा हफ्ता ट्रेन पर बिताते हैं. इसलिए यात्रियों के लिए ट्रेन में लाउंज भी बनाया गया है. यहां आराम कुर्सी से लेकर कुछ इंडोर गेम्स की भी व्यवस्था है

The post राजसी ठाट-बाट के लिए करें इस रेलगाड़ी का सफर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/travel-for-this-train-for-royalty/

No comments:

Post a Comment