अयोध्या के रामजन्मभूमि का मुद्दा अभी सुप्रीम कोर्ट में है, इस पर रोजाना सुनवाई चल रही है। लेकिन राम मंदिर की झांकी भी सामने आने लगी है। हैदराबाद के गोशामहल से भाजपा के विधायक टी राजा सिंह ने इसकी एक आकर्षक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। इस तस्वीर में भगवान राम हाथ में धनुष थामे हुए हैं। पीछे मंदिर दिखाई दे रहा है।
भगवान राम की तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में जल्द बनने जा रहे विशाल श्री राम मंदिर की झांकी के रूप में बन रहे गणेश महाराज के पंडाल का कल 2-9-2019 को शाम 6 बजे उदघाटन करने मैं महाराष्ट्र के पुणे में संभाजीराव भिड़े गुरुजी के साथ उपस्थित रहूंगा।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में प्रत्येक दिन राम मंदिर पर सुनवाई चल रही है। अभी 16 दिन तक हिंदू पक्ष की ओर से दलीलें रखी गई हैं जबकि रोमवार (आज) को मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें रखी हैं। हिंदू पक्ष की ओर से रामलला विराजमान और निर्मोही अखाड़ा ने अपना पक्ष रखा था।
The post अयोध्या में बनेगा भगवान राम का ऐसा मंदिर, गणपति पंडाल में दिखेगी झांकी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/such-a-temple-of-lord-ram-will-be-built-in-ayodhya-tableau-will-be-seen-in-ganapati-pandal/
No comments:
Post a Comment