रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे जहां उन्होंने ड्यूटी के दौरान मारे गए जापानी एसडीएफ (सेल्फ-डिफेंस फोर्सेज) जवानों के सम्मान में माल्यार्पण किया। बता दें कि राजनाथ सिंह द्विपक्षीय वार्ता के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और जापान के बीच सामरिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे जहां उन्होंने जापानी एसडीएफ (सेल्फ-डिफेंस फोर्सेज)के मारे जवानों के सम्मान में माल्यार्पण किया.बता दें कि राजनाथ सिंह द्विपक्षीय बातचीत के लिए जापान व दक्षिण कोरिया के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुस्तान व जापान के बीच सामरिक व वैश्विक साझेदारी को व मजबूत करना है.
रक्षा मंत्री की इस यात्रा का मकसद नयी दिल्ली व टाेकियो के बीच सामरिक व वैश्विक साझेदारी को मजबूती देनी है. इसके अतिरिक्त दोनों नेताओं के बीच पारस्परिक रक्षा व सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान राजनाथ सिंह जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात भी करेंगे.
अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान दक्षिण कोरिया में राजनाथ सिंह अपने समकक्ष जियोंग केइयोंग-डू के साथ मुलाकात करेंगे. वे दक्षिण कोरिया के पीएम ली नाक-योन से भेंट करेंगे. उनकी दक्षिण कोरिया की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब उत्तर कोरिया लगातार अपनी मिसाइल का परीक्षण कर रहा है. वह दक्षिण कोरिया की राजधानी में रक्षा उद्योग योगदान के लिए होने वाली बातचीत में शामिल होंगे. यहां सियोल में बिजनेस टू सरकार (बी2जी) मीटिंग में दोनों राष्ट्रों के रक्षा उद्योग से जुड़े लोग शामिल होंगे.
The post जापान : राजनाथ सिंह पहुंचे टोक्यो, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/japan-rajnath-singh-arrives-in-tokyo-pays-tribute-to-martyred-soldiers/
No comments:
Post a Comment