Saturday, September 21, 2019

जाने खुद ब्यूटी ट्रीटमेंट करने का सही तरीका , नहीं पड़ेगी सलून जाने की जरुरत

खूबसूरत चमकदार त्वचा की चाह सभी में होती है , और ये चाह ही अक्सर हमसे पार्लर के चक्कर लगवाती है , जिसका हमारी जेब पर भारी असर पड़ता है | फेशियल , क्लीनअप आदि कुछ ऐसे ट्रीटमेंट है जिन्हे आप खुद घर पर कर सकते है लेकिन आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए वरना त्वचा लटक कर ढीली पड़ सकती है |ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में सबसे ज़रूरी स्टेप होते है फेसवाश और फेस मसाज , इन दो स्टेप्स को करने का सही तरीका जानकार आप घर पर हे ले सकते है पार्लर जैसा निखार | आज हम आपको कुछ ऐसे हे टिप्स देने जा रहे है जो आपको क्लीनिंग एंड मसाज करने के दौरान ध्यान रखने है |फेस क्लीनिंग – क्लीनिंग के दौरान हमेशा हाथ गीले रखे, फिर स्क्रब या क्लीन्ज़र को दोनों हाथों में लेकर चेहरे पर फैलाएं | अब हलके हाथों से त्वचा के रोमछिद्रो पर सर्कुलर मोशन में डीप क्लींजिंग करें |

नाक और उसके चारो तरफ का एरिया , चिन और होठों के ऊपर पर हिस्से को थोड़ा दबाव देते हुए साफ़ करे क्योँकि ब्लैकहेड और वाइटहेड की समस्याएं चेहरे पर इन्ही जगह सबसे ज़्याफ़ा होती है |

स्टीम – स्टीम के दौरान हमेशा चेहरे को कंटेनर से ऊपर रखें , गर्दन को एकदम झुकाकर बिलकुल न रखें | एक बार में 6 -7 मिनट से ज़्यादा भाप कभी भी न ले |

The post जाने खुद ब्यूटी ट्रीटमेंट करने का सही तरीका , नहीं पड़ेगी सलून जाने की जरुरत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/know-the-right-way-to-do-beauty-treatment-yourself-no-need-to-go-to-salon/

No comments:

Post a Comment