Saturday, September 21, 2019

जानिए जैल मैनीक्‍योर से होने वाले फायदों के बारे में..

नेल मैनीक्योर में नाखूनों को स्पर्श करने के लिए ज्यादातर सैलून अल्तात्र वॉयलेट्स का प्रदर्शनी करते हैं। हालांकि, नाखूनों को पूरी तरह से सेट करने के लिए आपको जैल मैनीक्योर के सूखने और सेट होने तक हाथ कोमंड के अंदर ही रखना पड़ता है। आजकल जैल मैनीक्वायोर का चलन काफी बढ़ गया है। एक शटडी में पता चला है कि यूवीमंड के कपड़े से नाखूनों के आसपास की तंतुचा को नुकसान पहुंच सकता है और यहां तक ​​कि तवेचा कैंसर का खतरा हो सकता है। आइए जानते हैं कॉस्मैटिक डर्मेटोलोजिस्ट से जैल मैनीक्योर के बारे में कुछ जरूरी बातें।रिसर्च की मानें तो सिर्फ 12 बार यूवी किरणों का तेवरचा पर होने वाले असर का असर नाखूनों पर दिखने लगता है।

6 महीने के मैनीक्योर में ही आपके नाखूनों पर इसका हानिकारक प्रभाव दिखना शुरु हो सकता है। सैलून में होने वाले यूवीैंप पर कोई सख्त प्रतिबंध प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। जाम से बहुत तेज लाइट निकलती है और नाखूनों पर कितनी देर तक आप लाइट लेते हैं, इस बात पर ही निर्भर करता है कि तेवरचा को कितना नुकसान होगा। हर सैलून में अलग तरह के कैम्प का खेल किया जाता है और पूरे मैनीक्लैर में लगभग आठ मिनट का समय लगता है। तेवरचा को नुकसान पहुंचाने में यूवीमंड की पोजीशन भी बहुत मायने रखती है।

जैविकयोटिक, गर्भ निरोधक और एस्ट्रोजन आदि की दवाओं ले रहे हैं तो एयर ड्रायर का परीक्षण करें। ये दवाएं यूवी किरणों के प्रति तंतुचा को जियालदा संवेदनशील बना देती हैं। अगर कोई सप्लीमेंट का कोई कर रहा है तो आप यूवीमंड से दूर ही रहें। पंपों की ढलाई करने से पहले सभी तरह के कॉस्मेटिक, ऑनफ्यूम और स्किन कैर वॉन (सन व्हाइट सूरत को छोड़कर) को अच्छी तरह से स्किन से साफ कर दें। इन चीजों में मिली यूवी किरणों के प्रति तेवरचा को जियाल्दा संवेदनशील कर सकते हैं।

यूवी प्रोटेक्‍शन ग्‍लव्‍स (दस्‍ताने) को अंतिम छोर से काटकर लैंप में हाथ रखें। इस तरह यूवी किरणें केवल नाखूनों पर पड़ेंगी। कम से कम एसपीएफ 15 या इससे ज्‍यादा की सनस्‍क्रीन लगाएं। नाखूनों को फिल करने के बाद सनस्‍क्रीन लगाएं। वॉटर रेसिस्‍टेंट सनस्‍क्रीन लगाएं। नेल क्‍यूरिंग सेशन आठ मिनट से लंबा नहीं होना चाहिए। कई सैलून अंडर क्‍योर से ज्‍यादा ओवर क्‍योर को तवज्‍जो देते हैं इसलिए इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके हाथ जरूरत से ज्‍यादा समय तक लैंप के अंदर ना रहें। लैंप में डालने से पहले नाखूनों पर नेल पॉलिश नहीं लगी होनी चाहिए।

अगर आपको नाखूनों पर कोई डैमेज दिख रहा है तो एयर ड्रायर का इस्‍तेमाल करें और यूवी लैंप को नजरअंदाज कर दें।अगर आपको सिर्फ जैल पॉलिश पसंद है तो आधे से ज्‍यादा समय तक एयर ड्रायर का इस्‍तेमाल करें। नाखूनों के आसपास कोई भी डैमेज या त्‍वचा के आसपास हल्‍का-सा भी दाग दिखे तो डर्मेटोलॉजिस्‍ट से बात करें।

The post जानिए जैल मैनीक्‍योर से होने वाले फायदों के बारे में.. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/learn-about-the-benefits-of-gel-manicure/

No comments:

Post a Comment