आज हम लेकर आयें हैं कि कैसे हम अपने छरए को चमकदार बनाए कौन सी ऐसी चीज है जो हम नहाने से कुछ देर पहले लगा लेंगे तो चेहरा चमकदार हो जाएगा तो जानेगे इस आर्टिकल में तो चलिये शुरु करते है और जानते हैं वो राज ।
सामग्री हमें चाहिए होगी
एक चम्मच नीबू का रस , एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जैल.. बस और कुछ नहीं।
अब ये सभी चीज़ो को अच्छे से मिला लें और इसे तब तक मिला जब तक यह एक पेस्ट की शक्ल मे ना हो फ़िर इस पेस्ट को स्नान से 15 मिनट पहले अपने चेहरे पर लगा लें और फ़िर 15 मिनट बाद धो लें। अपने चेहरे को धोने के बाद देखेगी की आपकी स्किन सॉफ्ट, श्याम, और ग्लोव कर रही है।
ऐसा इसलिए क्युकि एलोवेरा आपके स्किन को विटामिन ई देता है जिससे स्किन को पोषण मिलता है, नीबू आपके स्किन से गन्दगी को निकालती है और शहद आपके स्किन पर ग्लोव लाती है। ईसे सप्ताह मे कम से कम 3 बार जरूर लगाए।
The post चेहरे पे निखार लाने के लिए नहाने से पहले कर लें ये ट्रीटमेंट.आ जाएगी चेहरे पे गजब का रौनक appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/do-this-treatment-before-taking-a-bath-to-improve-your-face/
No comments:
Post a Comment