महाराजा के उरण स्थित ओएनजीसी के एलपीएस प्रेटेंट में आग लगने की सूचना है। हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है। इमारत के भीतर कई लोग फंसे बताए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर हैं। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ओएनजीसी ने एक ट्वीट में कहा, “उरण के अयल और गैस प्रसंस्करण पायरेंट के श्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आज सुबह तड़के आग लग गई। ओएनजीसी की फायर सर्विसेज और क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने फौरन एक्शन लिया। आग पर काबू पाया जा रहा है। अयल प्रोसेसिंग पर। कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। गैस को हजीरा पीर्ट की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। परिस्थिति का आंकलन हो रहा है। ”
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 7.20 बजे यहां पर तेज धमाके की आवाज आई. सामने आई तस्वीरों में प्लांट के भीतर से आग की लपटें उठती दिख रही हैं.
The post नवी मुंबई: ओएनजीसी के ऑयल एंड गैस प्लांट में भीषण आग, हादसे में तीन की मौत appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/navi-mumbai-ongcs-oil-and-gas-pretries-three-dead-in-accident/
No comments:
Post a Comment