Tuesday, September 3, 2019

गणेश चतुर्थी विशेष: बप्पा को करना है प्रसन्न तो भोग में जरूर शामिल करें ये चीजें

आपको बता दें कि हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व गणेश चतुर्थी शुरू हो चुका हैं वही गणपति बप्पा के भक्त गणेश चतुर्थी को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं हर कोई अपने तरीके से बप्पा के इस दिन को मनाना चाहता हैं बात बप्पा की हो और उसमें व्यंजन शामिल न हो ऐसा मुमकिन नहीं हैं आज हम आपके लिए बप्पा को बहुत पसंद व्यंजनों में से कुछ वस्तुओं की सूची लेकर आएं हैं जिन्हें आप चाहें तो अपने घर पर भी बनाकर बप्पा को भोग लगा सकते हैं तो आइए जानते हैं गजानन के मन को मोह लेने वाली खाने से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में।

बता दें, कि मोदक के बिना गणेश चतुर्थी अधूरी मानी जाती हैं ऐसे में अगर आपने घर पर गणपति जी की स्थापना की हैं तो घर पर मोदक बनाकर गणेश जी को जरूर भोग लगवाएं। अगर आप घर पर इन्हें बनाना नहीं जानती हैं तो मार्किटमें आपको यह बहुत ही आसानी से गुड़, कोकोनट और मैदे से तैयार मोदक मिल जाएंगे। वही मोदक के बाद गणेश भगवान को शीरा बहुत ही प्रिय हैं शीरा सूजी, दूध और चीनी की मदद से तैयार किया जाता हैं

आप शीरे को केले और पाइएप्पल का फ्लेवर भी दे सकते हैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस लाजवाब शीरे को भोग लगाने वाली चीजों में शामिल करें। वही पूरन पोली एक महाराष्ट्रीयन व्यंजन माना जाता हैं। इसे गणेशोत्सव के अवसर पर खास तैयार किया जाता हैं इसे बनाने के लिए मैदे से तैयार ब्रेड, कुछ दालें और गुड़ की मदद से तैयार किया जाता हैं।

The post गणेश चतुर्थी विशेष: बप्पा को करना है प्रसन्न तो भोग में जरूर शामिल करें ये चीजें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ganesh-chaturthi-special-bappa-wants-to-be-happy-then-include-these-things-in-enjoyment/

No comments:

Post a Comment