Tuesday, September 3, 2019

INX मीडिया केस: पी चिदंबरम की फिर बढ़ेगी रिमांड?

आईएनएक्स मीडिया मामले  में गिरफ्तार कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम  की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पिछले कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज करके रिमांड बढ़ाई जा चुकी है। अब आज फिर इस बात पर फैसला होगा कि चिदम्बरम को जमानत मिलेगी या फिर वे जेल जाएँगे। सीबीआई का कहना है कि यदि चिदंबरम को जमानत दी गई तो वे देश से बाहर जा सकते हैं जैसे विजय माल्या, मेहुल चौकसी जैसे लोग भाग गए थे।जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा था कि वे चिदंबरम की एक और दिन की हिरासत चाहते हैं। उन्होने आगे कहा कि मैं इस पर जोर दे रहा हूं क्योंकि वे (चिदंबरम के वकील) न्यायिक हिरासत पर आपत्ति जता रहे हैं।

अपराह्न् दो बजे जो हुआ, उस आधार पर मैं आपसे केवल एक दिन की सीबीआई हिरासत के लिए जोर दे रहा हूं। इसके बाद अदालत ने फिर एक दिन की रिमांड बढ़ाई थी। इसके पहले आईएनएक्स मीडिया मामले  में चिदंबरम की सीबीआई हिरासत दो सितंबर तक के लिए बढ़ाई थी।सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार तो किया, लेकिन यह भी आदेश दिया कि वह सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत अर्जी दाखिल करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई कोर्ट को आज ही जमानत याचिका पर फैसला देना होगा।

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्ब्ल से कहा कि उन्हें जमानत के लिए निचली अदालत का रुख करना चाहिए।चिदंबरम को तिहाड़ जेल नहीं भेजा जाएगा। गुरुवार को मामले की सुनवाई करनी थी, लेकिन सॉलिसिटर जनरल के जोर देने के बाद अदालत ने अपने आदेश को बदलते हुए मामले की सुनवाई मंगलवार को मुकर्रर कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भी आदेश दिया है कि वह चिदंबरम की ओर से गैर-जमानती वॉरंट के खिलाफ दायर याचिका पर अपना जवाब दाखिल करे।

The post INX मीडिया केस: पी चिदंबरम की फिर बढ़ेगी रिमांड? appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/inx-media-case-p-chidambaram-to-be-remanded-again/

No comments:

Post a Comment