भारत मे वैसे तो अभी 5G सर्विसेज शुरू नही हुई है और नही अभी तक इस बात की कोई पुख्ता जानकारी है कि अभी भारत मे 5G को आने में कितना समय लगेगा। लेकिन साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी A90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन के कईं लीक हमें देखने को मिल चुके हैं। और अब हाल ही में इसका एक रिटेल बॉक्स लीक हुआ है जिसमें इसकी डिजाइन और प्रमुख विशेषतओं के बारे में पता चला है। इसको दक्षिण कोरिया की एक साइट पर लिस्ट किया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A90 5G के लीक हुए रिटेल बॉक्स के सामने के हिस्से से हैंडसेट के डिज़ाइन का पता चलता है। लीक के अनुसार फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी, जोकि बिल्कुल बैजल लेस होगी जिसमें कोई भी नौच नही होगी और फ्रंट कैमरा जोकि 32 मेगापिक्सल का होगा, उसे रोटेटिंग मेकैनिज्म के साथ लाया जाएगा। बिना बैजल के फोन दिखने में काफी अच्छा लग रहा है।
यहाँ पर यदि इसके अलावा 48-मेगापिक्सेल + 5-मेगापिक्सेल + 8-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। सेल्फी के लिए एक 32-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा होगा। फोन को 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
साथ ही फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि अभी सिर्फ यही एक प्रोसेसर है जो 5G को सपोर्ट करता है। ये बात तो क्लियर है कि इस स्मार्टफोन में आपको परफॉर्मेंस जबरदस्त मिलने वाली है। साथ ही इस फ़ोन में 45W की सुपर फास्ट चार्जिंग भी दी जाएगी।
The post सैमसंग लॉन्च करने वाली है गैलेक्सी A90 5G जानिए इसकी खासियत appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/samsung-to-launch-galaxy-a90-5g-know-its-specialty/
No comments:
Post a Comment