Tuesday, September 3, 2019

सोने की कीमतों में आज मिली राहत, चांदी की कीमत रही स्थिर

दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में नरमी रुख रहा। पीली धातु 40 रुपए टूटकर पिछले छह दिन के निचले स्तर 39600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी 48800 रुपए पर स्थिर रही। कारोबारियों का कहना है कि भावों में उछाल से ग्राहकी नगण्य रह गई है। फिलहाल वैवाहिक सीजन की भी मांग नहीं है । खरीदारों का पुराने सोने की अदला-बदली पर अधिक जोर है।

विदेशी बाजार में हालांकि सोना 1526.90 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। विदेशी भावों में तेजी का स्थानीय बाजार पर सोने की कीमतों पर असर नहीं दिखा और मांग कमजोर रहने से नरमी रही। चांदी भी विदेशों में 18.34 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरम थी। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में भी गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपये लुढक़कर 39,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी टूटकर 29900 रुपये रह गई। सोना 29 अगस्त के कारोबार में 40 हजार को पार कर 40220 रुपए प्रति रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।

इसके बाद से इसमें 620 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है। ऊंचे भाव पर औद्योगिक मांग के अभाव में चांदी हाजिर 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। चांदी वायदा 46742 रुपए पर मामूली ऊंचा रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 1,00000 रुपये और 1,01000 रुपये प्रति सैकड़ा पर टिका रहा। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,600 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,430 रुपये चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 48,800 रुपये चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 46,742 रुपये सिक्का (प्रति सैकड़ा) लिवाली: 1,00000 रुपये बिकवाली: 1,01000 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 29900 रुपये।

The post सोने की कीमतों में आज मिली राहत, चांदी की कीमत रही स्थिर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/relief-in-gold-prices-today-silver-price-remained-stable/

No comments:

Post a Comment