महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आज सुबह तेल और प्राकृतिक गैस निगम (तेल और प्राकृतिक गैस निगम) के उरण प्लांट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। चारों ओर धुआं ही धुआँ नजर आ रहा है। ओएनजीसी के प्लांट लगने से पूरे क्षेत्र में हाहकार मच गया। दमकल की गाड़ियां माएके पर पहुंच कर आग पर काबू करने की कोशिश कर रही हैं।
दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश कर रहीं
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अफसर व दमकल की गाड़ियां माैके पर पहुंची हैं।कहा जा रहा है कि अंदर कई लोग फंसे हैं। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। अंदर फंसे लोगों को भी निकालने का प्रयास जारी है। हालांकि अभी इसका कोई अाधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
The post मुंंबई : ओएनजीसी प्लांट में लगी भीषण आग, चारो ओर फैला धुआं दमकल की गाड़ियां माैके पर appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/mumbai-fierce-fire-at-ongc-plant-smoke-from-fire-engines-spread-all-around/
No comments:
Post a Comment