हमारा भारत त्यौहारों का देश भी कहा जाता है, यहाँ एक के बाद एक लगातार त्यौहार धूम-धाम से मनाए जाते हैं। जानकारी के लोए बताते चले त्यौहारों की शुरुआत प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश के आगमन यानी कि गणेशोत्सव से होने जा रही है। इस साल यानि 2019 में गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न काल में, स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में हुआ था इसी कारण से यह चतुर्थी मुख्य गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी कहलाती है।
बताते चले हमारे भारत देश में इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान 10 दिन तक भगवान गणेश हर घर में विराजमान होते हैं। पूरे विधि-विधान के साथ गणेश जी की स्थापना की जाती है और 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना की जाती है।
ऐसा बताया जाता है कि इस दिन की गयी पूजा आपको विशेष फल प्रदान करता है यही वजह है कि ये त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। वैसे तो सभी गणेश चतुर्थी पर सभी लोगों को गणेश जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए लेकिन आज हम आपको सभी राशि के अनुसार बताएंगे कि किन राशि वालों को कैसे पूजा करना चाहिए।
सबसे पहले बात करते हैं मेष एवं बृश्चिक राशि की तो यह अपने आप में स्वामी होता है इन राशि वालों को लड्डु का विशेष भोग लगाना चाहिए ताकि उनके सामर्थ का विकास होगा।
वहीं अगर बात करें वृष एवं तुला राशि की तो भगवान गणेश को मोदक काफी पसंद है तो इनके मोदक चढ़ाने से इनको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।
मिथुन एवं कन्या राशि वाले लोगों को गणेश जी की पूजन के दौरान पान जरूर चढ़ाना चाहिए, इससे उनके विद्या एवं बुद्धि की प्राप्ति होगी।
अगर बात करें धनु एवं सिंह राशि वालों की तो फल का भोग अवश्य लगाना चाहिए ताकि आपको जीवन में सुख, सुविधा एवं आनन्द की प्राप्ति हो सके।
वहीं अब बात करें मकर एवं कुंभ राशि वालों की तो इनको गणपति बप्पा को सुखे मेवे का भोग लगाना चाहिए जिससे आप अपने कर्म के क्षेत्र में तरक्की कर सकें।
सिंह राशि वाले जातकों को भगवान गणेश जी को विशेषरूप से केले का भोग लगाना चाहिए जिससे जीवन में तीव्र गति से आगे बढ़ सकें।
इतना ही नहीं कर्क राशि वाले जातकों को सफेद बताशे, खील एवं धान के लावा का भोग लगना चाहिए जिससे आपका जीवन सुख-शांति से भरपूर हो।
The post गणेश चतुर्थी : अपने राशि के अनुसार गणपति को अर्पित करे ये चीज, पूरी होगी मनोकामना appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/ganesh-chaturthi-offer-this-thing-to-ganapati-according-to-your-zodiac-sign-it-will-be-fulfilled/
No comments:
Post a Comment