Sunday, September 1, 2019

उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बदरीनाथ हाईवे चौथे दिन भी बंद

बारिश के बाद मलबा आने से बंद बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में रविवार को चौथे दि‍न भी नहीं खोला जा सका। हाईवे पर लगातार ऊपर से मलबा आने से इसे सुचारू करने में परेशानी हो रही है।

देहरादून, जेएनएन। बारिश के बाद मलबा आने से बंद बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में रविवार को चौथे दि‍न भी नहीं खोला जा सका। हाईवे पर लगातार ऊपर से मलबा आने से इसे सुचारू करने में परेशानी हो रही है। यहां से पैदल आवाजाही हो रही है, लेकिन पैदल आवाजाही करने वालों को भी दिक्कतें हुईं। पहाड़ से पत्थर आने से चार यात्री उनकी चपेट में आकर चोटिल हो गए। इसके अलावा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट व खरादी के पास मलबा और पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है। गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग चुंगी बड़ेथी, नेताला, थिरांग, हेल्गू गाड के पास मलबा पत्थर आने से बंद है। उधर, दून व आसपास के इलाकों में शनिवार देर शाम से शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। लगातार बारिश और बिजली की कड़कड़ाहट ने घरों में सो रहे लोगों की नींद तक उड़ा दी। वहीं शहर के नदी और नाले उफान पर आ गए। सिंहनीवाला में गदेरा उफान पर आने से पानी सड़क पर आ गया। जिससे वहां से गुजर रही कार भी बह गई। हालांकि कार में सवार लोग सकुशल निकल आए। वहीं, मौसम विज्ञान केंद के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में दून समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश, कार बही; कड़कड़ाती बिजली ने उड़ाई नींद

दून में मूसलाधार बारिश का दौर देर शाम को शुरू हुआ, जो रात करीब दो बजे तक जारी रहा। बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर जलभराव हो गया। ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई स्थानों पर दुपहिया और चौपहिया वाहन भी फंस गए। उधर, सहसपुर के सिंघनीवाला में गदेरे में आये उफान में सड़क से गुजर रही कार फंस गई। कार अनियंत्रित होने लगी तो उसमें सवार लोग किसी तरह से बाहर आ गए, मगर कार उफान में बह गई।

एसपी ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कार में सवार लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। कार खड्ड में जाकर गिरी है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शहर के एफआरआइ इलाके में ही रात 12 बजे तक 29.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ऐसा अन्य इलाकों में भी होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बारिश और बिजली कड़कने का यह दौर अगले चौबीस घंटों के दौरान जारी रह सकता है।

जौनसार-बावर की लाइफ लाइन मलबे से बंद

शुक्रवार रात 10 बजे मूसलाधार बारिश के चलते जौनसार-बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता रोड पर चापनू के पास भारी मात्र में मलबा आने के कारण 12 घंटे तक अवरुद्ध रही। इससे समय पर उपज मंडी नहीं पहुंच पाने की वजह से बागवानों व किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। सेब, सब्जी आदि से भरे वाहन रातभर फंसे रहे, लोगों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी। रास्ता बंद होने की वजह से शनिवार को कई स्कूलों में शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए। रोजाना बाहर से आने वाले कई शिक्षकों के देर से स्कूल पहुंचने की वजह से अभिभावकों में आक्रोश देखा गया।

भारी बारिश के चलते शुक्रवार रात 10 बजे के करीब कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर चापनू के समीप मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। रातभर बाहरी मंडियों में जा रही सब्जी टमाटर, धनिया, खीरा, बीन, मिर्च, मूली आदि व सेब आदि उपज से भरे वाहन फंसे रहे। जिस कारण चालकों व गाड़ी में सवार लोगों को रात गाड़ियों में ही बितानी पड़ी। दो चालकों ने मलबे से अपने वाहन निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ियां मलबे में फंस गई। किसी तरह से चालक व उसमें सवार लोगों ने बाहर निकले। शनिवार सुबह वाहनों की लंबी कतारें लग गई। शनिवार से महासू मंदिर हनोल, कालसी के थैना मंदिर समेत कई मंदिरों में जागड़ा पर्व शुरू हो रहा है, जिसके कारण भी लोग सुबह ही अपने ईष्ट देव के मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन चापनू के पास रास्ता बंद होने पर फंसे रहे। शुक्रवार रात 10 बजे से बंद मार्ग शनिवार सुबह 10 बजे मार्ग खुल पाया। रास्ता बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा बैचेनी सरकारी स्कूलों के रोजाना देहरादून, विकासनगर आदि स्थानों से आने वाले शिक्षकों में देखी गई। सुबह जैसे ही शिक्षकों की गाड़ी चापनू के पास पहुंची तो रास्ता बंद देखकर उनके पसीने छूट गए, क्योंकि स्कूलों में सुबह आठ बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर चापनू के पास मलबा आने से यातायात अवरुद्ध होने की सूचना देने के तीन घंटे बाद जेसीबी भेजने से गुस्साए ग्रामीणों ने लोनिवि साहिया खंड अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि चापनू से साहिया लोनिवि कार्यालय की दूरी मात्र 6 किमी है, उसके बाद भी मशीन भेजने में तीन घंटे लगा दिए गए। प्रदर्शन करने वालों में संतराम चौहान, अर¨वद राय, मुनीर हसन, सुभाष जोशी आदि शामिल रहे।

The post उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बदरीनाथ हाईवे चौथे दिन भी बंद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/warning-of-heavy-rains-in-these-five-districts-of-uttarakhand-badrinath-highway-closed-for-fourth-day/

No comments:

Post a Comment