हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश के नाम से करना शुभ माना जाता है। शायद गणेश एकमात्र पुत्र हैं, जो अपने माता-पिता द्वारा पूजनीय हैं। हर शुभ कार्य में पूजे जाने वाले बप्पा के मंदिरों की दुनिया में कमी नहीं है। दिल्ली में ही आपको गणेशजी के कई मंदिर दिखाई देंगे। आइए आज दिल्ली के प्रसिद्ध गणपति मंदिरों के बारे में विस्तार से जानते हैं …
सिद्धि विनायक मंदिर, मयूर विहार
यह मंदिर दिल्ली के सबसे पुराने गणेश मंदिरों में से एक है। मेट्रो के जरिए आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। इस मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के लिए लड्डू विशेष रूप से तैयार किए जाते हैं। गणेशोत्सव के दौरान, इस मंदिर में पूरे 10 से 12 दिनों तक बप्पा की विशेष आरती की जाती है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग श्रद्धा के साथ इस आरती में शामिल होते हैं, बप्पा उनके मन की हर इच्छा पूरी करते हैं।
श्री सिद्धि विनायक मंदिर, द्वारका
द्वारका के इस प्रसिद्ध मंदिर में बप्पा की एक विशाल मूर्ति स्थापित है, जिसमें उनके साथ उनके मित्र मूषक भी विराजमान हैं। इस मंदिर में बप्पा के लिए रोजाना विशेष रुप में लड्डू और मोदक तैयार करके उनसे बप्पा को भोग लगाया जाता है। बप्पा के बहुत से भक्त खुद अपने हाथों से भी बप्पा के लिए लड्डू और मोदक बनाकर लाते हैं।
गणेश मंदिर, कनॉट प्लेस
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित गणेश मंदिर भी बहुत फेमस है। 10 दिन तक चलने वाले गणपति उत्सव के दौरान किसी भी दिन यहां जाकर दर्शन कर सकते हैं। गणेशोत्सव के दौरान इस मंदिर की रौनक देखने लायक होती है।
The post दिल्ली के खास गणेश मंदिर, दर्शन करते ही पूरी हो जाए हर मनोकामना appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/the-special-ganesh-temple-of-delhi-every-wish-is-fulfilled-as-soon-as-you-visit/
No comments:
Post a Comment