Sunday, September 22, 2019

याददाश्त को बढ़ाने के लिए गुलकंद का इस तरह से करे प्रयोग

गुलाब की पंखुडियों से बना गुलकंद आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। गर्मी के मौसम में तो यह वरदान साबित है। गुलकंद खाने में भी काफी टेस्टी होता है। इसका रोज सेवन करने से गर्मी में होने वाली सभी परेशानियों से बचा जा सकता है। यह डिहाइड्रेशन

और यूरिन इंफेक्शन को दूर करने के साथ ही गर्भाशय, मूत्राशय और मलाशय की बढ़ी हुई गर्मी को दूर करने में काफी लाभदायक होता है।

लू से बचाव से करता है बचाव
गुलकंद खाने से शरीर को ठंड़क मिलती है। रोजाना इसके सेवन से लू और तपती गर्मी के कारण होने वाली सेहत संबंधी दिक्कतों से बचा जा सकता है।

आपके याददाश्त को बढ़ाए
सुबह शाम दूध के साथ 1 चम्मच गुलकंद खाने से दिमाग तेज होता है। इससे गुस्सा भी नहीं आता।

कब्ज का करता है खत्म
पेट से जुडी परेशानियां कब्ज या गैस है तो गुलकंद खाने से फायदा मिलता है। इससे खाना भी आसानी से पचना शुरू हो जाता है। जिससे भूख लगनी शुरू हो जाती है।

The post याददाश्त को बढ़ाने के लिए गुलकंद का इस तरह से करे प्रयोग appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/use-gulkand-in-this-way-to-increase-memory/

No comments:

Post a Comment