Saturday, November 23, 2019

रोज सुबह उठकर करें यह 3 काम, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

पहला काम-
रोज सुबह उठकर एक गिलास पानी जरूर पिएं। और यदि पानी गुनगुना हो तो और भी बेहतर है क्योंकि अगर आप गुनगुना पानी पिएंगे तो ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आपको बता दें कि, सुबह उठते ही पानी पीना आपकी त्वचा में निखार लाता है।

दूसरा काम-
रोजाना सुबह नहाने से पहले एक चम्मच दूध में एक चटकी हल्दी मिला ले। फिर इस मिश्रण से अपने चेहरे पर धीरे -धीरे मसाज करें। बाद में ताजें पानी से मुंह साफ कर ले। ऐसा रोज करने से आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार आने लगेगा।

तीसरा काम-
सुबह जब भी नहाएं तो पानी में एक नींबू का रस मिला ले। फिर इस पानी से स्नान करें। क्योंकि नींबू में एंटीएजिंग गुण होते है। जिससे त्वचा पर निखार आता है।

The post रोज सुबह उठकर करें यह 3 काम, चेहरे पर आएगा गजब का निखार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/do-this-3-tasks-every-morning-and-get-up-it-will-be-amazing-on-face/

No comments:

Post a Comment