अक्सर देखा जाता है व ये पुराने समय से बोला भी जाता है की महिलाये अपनी किसी भी गोपनीय टिप्स को शेयर नहीं करती व जब बात हो उनकी ब्यूटी टिप्स की तो फिर तो बिलकुल भी नहीं, इसी लिए हाल ही में एक शोध के भीतर ये बात सामने आयी है कीमहिलाएं किसी अन्य महिला के लिए न तो परफ्यूम खरीदती हैं व न ही किसी अन्य महिला से उसे साझा करती हैं।
एक दिलचस्प अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। निष्कर्ष के मुताबिक, अगर कोई महिला किसी परफ्यूम को अपने किसी मित्र को दे रही है या उससे साझा कर रही है तो निश्चित तौर पर वह परफ्यूम उसे पसंद नहीं। कई महिलाएं अपने पसंद के परफ्यूम कोएक राज रखना चाहती हैंक्योंकि वे इसे अपनी पहचान का अभिन्न भाग समझती हैं।
अध्ययन करने वालो का ये बोलना है की, ‘महिलाओं की पसंदीदा सुगंध उनकीव्यक्तिगत पहचान का जरूरी स्तंभ होता है। औरवे एक ही परफ्यूम को वर्षों तक प्रयोग करती हैं व कुछ महिलाएं अपने परफ्यूम को अपने दोस्तों के बीच राज बनाकर रखती हैं। ‘ अध्ययन में अमेरिका और नीदरलैंड्स की 146 स्त्रियों पर अध्ययन किया गया। औरजब स्त्रियों को कोई परफ्यूम पसंद आता है, तो वे उसे या तो अपने लिए खरीदती हैं या अपने पुरुष मित्र के लिए। पर किसी महिला मित्र के लिए नहीं। वहीजब उन्हें कोई परफ्यूम पसंद नहीं आता तो वे इसे न तो अपने लिए व न ही अपने पुरुष मित्र के लिए, बल्कि अपनी महिला मित्र के लिए खरीदती हैं। ‘
The post महिलाएं अपने इन ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर रखती हैं राज, जाने ये खबर appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/women-keep-secret-about-these-beauty-products-know-this-news/
No comments:
Post a Comment