अक्सर हमारी आदत होती है की एक बार ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद लेने के बाद लम्बे समय तक उसका प्रयोग करते रहते है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है ब्यूटीप्रोडक्ट से जुडी एक ऐसी समाचार जिस व आपका ध्यान देना बेहद ही जरुरी है जी हाँब्यूटी प्रोडक्ट्स की जीवन इतनी होती नहीं, जितना हम मान लेते हैं औरब्यूटी प्रोडक्टअगर सस्ते व किफायती दामों पर खरीदे गए हैं, यानी कि लोकल या अनब्रैंडेड हैं तो इसकी पूरी गुंजाइश है कि वह व भी जल्दी एक्सपायर हो जाएं।
वर्ष दर वर्ष हम एक ही प्रोडक्ट काे लगाते रहते हैं, यह जाने बगैर कि वह कितना खतरनाक साबित होने कि सम्भावना है। शोधकर्ताओं के मुताबिक नेचुरल या ऑर्गेनिक श्रेणी में आने वाले प्रोडक्ट्स के बेकार होने की संभावना व ज्यादा होती है। इसके अतिरिक्त ट्यूब में मिलने वाली क्रीम के मुकाबले जार या चौड़े मुंह वाली बोतल में मिलने वालीक्रीमभी जल्दी बेकार हो जाती है। दरअसल, जार का मुंह बड़ा होने की वजह से उसमें सरलता से हवा प्रवेश कर जाती है, जबकि ट्यूब में ऐसा नहीं हो पाता। क्रीम में बार-बार उंगली डालने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी होता है। खुलने के बाद कितने दिन में एक्सपायर हो जाते हैं ब्यूटी व कॉस्मेटिक् प्रोडक्ट्स आइये जानते हैं
मस्कारा व लिक्विड आईलाइनर- 3 महीने
नेल पॉलिश रिमूवर- नहीं होती एक्सपायर
टैनिंग लोशन- 6 महीने
शैम्पू व कंडिशनर- 6 महीने
आईऔर लिप पेंसिल- नहीं होती एक्सपायरनेल पॉलिश-6 महीने
मॉइसश्चराइजर- 6 महीने
लिप्सटिकऔर ग्लॉस- 12 महीने
डीयोड्रेंट- 6 महीने
मेकअप फाउंडेशन- 6 महीने
इस श्रेणी में संस्क्रीन भी शामिल है। जिस संस्क्रीन को एक गर्मी से दूसरी गर्मी के मौसम तक आप चलाती हैं, वह दरअसल छह महीने में ही एक्सपायर हो जाती है। सिर्फ आई व लिप पेंसिल की आयु ही सबसे ज्यादा होती है। एक्सपायरी डेट पार कर चुके प्रोडक्ट्स स्कीन पर रैशेज, दाने, इंफेक्शन आदि की वजह बन सकते हैं। होने कि सम्भावना है, उससे मिले घाव का दाग जिंदगी भर रह जाए। ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने व लगाने से पहले एक्सपायरी डेट जांचना महत्वपूर्ण है। प्रोडक्ट्स का जितना ज़िंदगी है, उतना ही प्रयोग करें।
The post इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के उपयोग में बरते ये सावधानी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/these-precautions-are-used-in-the-use-of-these-beauty-products/
No comments:
Post a Comment