अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के शिक्षकों के संगठन ‘एकता’ ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के माध्यम से राज्यपाल को प्रत्यावेदन भेजा है। जिसमें परिसर के शिक्षकों को कुमाऊं विवि में ही रहने का विकल्प देने की गुहार लगाई गई है।
बीते दिनों कैबिनेट में अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस को विश्वविद्यालय बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। कहा गया कि आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का भी इसी विवि में विलय किया जाएगा। कैबिनेट के इस निर्णय के बाद एसएसजे कैंपस के शिक्षक असमंजस में है। कुलपति को भेजे गए प्रत्यावेदन में शिक्षकों ने कहा है कि कैंपस के शिक्षकों की नियुक्ति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में हुई है। उनकी सेवा संविदा भी कुमाऊं विवि के साथ है। ऐसे में जो शिक्षक कुमाऊं विश्वविद्यालय के साथ ही अपनी सेवाएं देना चाहते हैं उन्हें विकल्प प्रदान किया जाए। उन्हें नए विवि में रखना न्यायसंगत नहीं होगा।
कहा कि पूर्व में भी ऐसी परिस्थितियों में विकल्प दिया जाता रहा है। इधर, कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा ने बताया कि शिक्षकों का प्रत्यावेदन मिल चुका है। इसे राज्यपाल को भेज दिया गया है।
The post अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के शिक्षक संगठन ने आवास के लिए राज्यपाल से लगाई गुहार appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/almora-ssj-campus-teachers-organization-appeals-to-governor-for-housing/
No comments:
Post a Comment