सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को 4 घंटे के लिए बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि मंदिर के पट सूर्य ग्रहण की वजह से बंद रहेंगे।
सबरीमाला मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा ‘मंडलम मकरवीलक्कु’ 17 नवंबर को शुरू हुई थी और इसके लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को कहा कि गर्भगृह उस दिन (26 दिसंबर को) सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के बीच बंद रहेगा। उस दिन सूर्यग्रहण सुबह आठ बज कर छह मिनट से पूर्वाह्न ग्यारह बज कर 13 मिनट तक रहेगा।
मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि प्रतिदिन की परंपरागत पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा। इसे सूर्यग्रहण के पश्चात शुद्धिकरण के बाद दोबारा खोला जाएगा। बोर्ड संचालित मलिकाप्पुरम और पंबा मंदिर भी सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।
The post 26 दिसंबर को 4 घंटे बंद रहेगा सबरीमाला मंदिर, जानिए वजह appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/sabarimala-temple-will-be-closed-for-4-hours-on-december-26-know-the-reason/
No comments:
Post a Comment