Sunday, November 3, 2019

रत्नज्योतिष: रत्न धारण करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

रत्नशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता हैं। वही अगर आप रत्न धारण करते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी हो जाता हैं। अगर आप रत्न पहनते वक्त इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो यह खतरनाक हो सकता हैं। वही आज हम आपको रत्नों से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

रत्न एक विशेष तरीके की ऊर्जा कर स्त्रोत माना जाता हैं। ये शरीर की ऊर्जा को ग्रहों की ऊर्जा के साथ मैच करवा देते हैं। वही इसी आधार पर इनसे लाभ या हानि होती हैं रत्नों को पहनाते वक्त दो चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता हैं पहला उनका वजन और दूसारा उनका समय। इन दोनों चीजों को देखे बिना रत्नों को पहनना खतरनाक साबित हो सकता हैं।

जानिए रत्नों के वजन में किन बातों का ध्यान रखें—
वही रत्न पहनते वक्त ग्रहों की स्थिति और आवश्यकता दोनों को देखना बहुत ही जरूरी माना जाता हैं। तब जाकर रत्नों के वजन का अनुमान कर सकते हैं। वही रत्नों का वजन ग्रहों के अंश के आधार पर करें। व्यक्ति के वजन के आधार पर नहीं। वही इसके अलावा किसी भी रत्न की रश्मि की ज्यादा आवश्यकता हैं तो बड़ा रत्न धारण कर सकते हैं और कम आवश्यकता हो तो छोटा रत्न भी धारण किया जा सकता हैं। रत्न को धारण करने से मनुष्य को कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं जीवन में चल रही परेशानी का हल रत्न के द्वारा दूर किया जा सकता हैं।

The post रत्नज्योतिष: रत्न धारण करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ratnajyotish-keep-these-things-in-mind-while-wearing-gems-there-will-be-no-loss-2/

No comments:

Post a Comment