हर व्यक्ति के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और रत्नशास्त्र का विशेष महत्व होता हैं वही ऐसा कहा जाता हैं कि व्यक्ति की समस्याओं का हल रत्नशास्त्र में छुपा हुआ हैं। वही मूंगा सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं इसी प्रकार मूंगे की माला धारण करने से गणपति जी, प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की पूर्ण कृपा मनुष्य को प्राप्त होती हैं। मूंगे की माला पहनने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं

धन आता हैं इस से बीमारी से भी मुक्ति प्राप्त हो जाती हैं। रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती हैं और नकारात्मक या अशुभ शक्तियां परेशान नहीं करती हैं मूंगे की माला से जाप भी किया जा सकता हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं मूंगे की माला पहनने महत्व, तो आइए जानते हैं।
अगर याद्दाश्त कमजोर है, पढ़ाई में बच्चे कमजोर हैं, बच्चे कहना नहीं मानते हो, कुंडली में बुद्धि का ग्रह बुध कमजोर हो, ज्ञान का ग्रह गुरु कमजोर हो तो मूंगे की माला पहननी चाहिए। मूंगे की माला पहनने से मंगल बलवान होते हैं मगर माला धारण करने से पहले इस माला की हनुमान मंदिर में पूजा अवश्य ही करें।
वही मूंगे की माला से हनुमान जी और श्री राम के मन्त्रों का जाप कर सकते हैं। अगर सुहागिन महिलाएं मूंगे की माला धारण करती हैं तो उनके पति की सेहत अच्छी बनी रहती हैं। उनका हर संकट दूर हो जाता हैं और हनुमान जी की पूरे परिवार पर कृपा भी बनी रहती हैं।
वही तुलसी की माला मूंगे की लकड़ी से लाल धागे में बनाई जाती हैं इसे मंगलवार को धारण करना चाहिए। धारण करने से पहले हनुमान जी, शिव जी और प्रभु श्रीराम की पूजा करनी चाहिए।
The post रत्नज्योतिष: मूंगे की माला कब धारण करनी चाहिए और क्या है इसका महत्व, जानिए सब कुछ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/ratnajyotish-keep-these-things-in-mind-while-wearing-gems-there-will-be-no-loss/
No comments:
Post a Comment