Sunday, November 3, 2019

देखिए सब्यासाची की विंटर एथनिक कलेक्शन

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी हर सीजन एक नया और यूनिक कलेक्शन लॉन्च करते है। इस बार भी हर साल की तरह उन्होंने विंटर कलेक्शन 2019 लॉन्च किया है। जो कि काफी खूबसूरत और यूनिक है।

बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस को भी सब्यासाची के डिजाइन की गई ड्रेसेज खूब पसंद आती है। तभी तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस फंक्शन्स में उनकी डिजाइन की गई ड्रेस ही पहने हुए नजर आती हैं।

बात करें इस साल के विंटर कलेक्शन कि तो इस बार सिर्फ मॉडल्स ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी सब्यासाची का कलेक्शन पहन कर फेस्टिव सीजन में नजर आई। करिश्मा कपूर से लेकर कल्कि कोचलिन भी सब्याची की खूबसूरत आउटफिट में स्पॉट हुई है। आइए आपको उनके 2019 की कलेक्शन की खास तस्वीरों को दिखाते हैं।

सबसे पहले बात करते है इस कलेक्शन के थीम और नाम की इस बार की थीम है ‘द अर्बन जिप्सी’ यानी वो बंजारे जो शहरी है। इस कलेक्शन को कोई पहली बार में नहीं समझ सकता है।

The post देखिए सब्यासाची की विंटर एथनिक कलेक्शन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0/

No comments:

Post a Comment