Sunday, November 3, 2019

फिटकरी से होंगी ये परेशानियां दूर, जानिए इसके फायदे

भले ही आज हम आधुनिक हो गये हो पर घर की रसोई और हमारे जीवन में अभी भी घरेलू नुक्खे पूर्ण विश्वास के साथ काम में लिये जाते है। ऐसा ही विश्वास है फिटकरी पर जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में अवश्य ही किया जाता है। फिटकरी के 2 रंग होते है, लाल और सफेद। इसे एक तरह का एंटी-बैक्टीरियल भी कहा जाता है। यह कई तरह की प्रॉबल्म के लिए उपयोग की जाती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो फिटकरी के गुणों से अंजान है। आज हम आपको फिटकरी के ऐसे सभी फायदे बताएंगे, जो शायद ही सभी को पता हो। लेकिन यह सेहत संबंधी परेशानियां भी बहुत दूर करती है।

पसीने की बदबू : नहाने वाले पानी में चुटकीभर फिटकरी डाल लें। पिर इस पानी से नहाएं। इसे शरीर में से आ रही पसीने की बदबू दूर होगी।

दांत में दर्द : दांत में कीड़ा लगने पर या फिर दांच में दर्द होने पर फिटकरी के पानी से गार्गल करें। इससे फायदा मिलेगा।

शेविंग कट : शेविंग कट लगने पर चुटकी भर फिटकरी का पानी में डालकर उससे चेहरे धोएं। इससे कट में से बह रहा खून रूक जाएंगा।

चोट लगना : चोट या घाव लगने पर चुटकी भर फिटकरी उसपर छुडक़े या फिर उसके पानी से घाव को धोएं। इससे आराम मिलता है।

यूरिन इंफैक्शन : फिटकरी के पानी से प्राइवेट पाट्र्स की सफाई करने से किसी भी तरह का इंफैक्शन दूर रहता है। साथ ही यूरिन इंफैक्शन की समस्या में राहत मिलती है।

मुंह की बदबू : फिटरी एक अच्छा माउथवॉश है। रोजाना फिटकरी के पाने से कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर रहती है।

The post फिटकरी से होंगी ये परेशानियां दूर, जानिए इसके फायदे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-problems-will-be-overcome-with-alum-know-its-benefits/

No comments:

Post a Comment