Monday, November 25, 2019

लेटेस्ट ट्रेंड् के हिसाब से शीशे के साथ यूं सजाएं अपना घर

घर में शीशे का इस्तेमाल लोग अपना चेहरा देखने के लिए करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि शीशों के साथ आप अपना घर डेकोरेट भी कर सकते हैं। जी हां, शीशों के साथ सजा घर न केवल दिखने में अच्छा लगता है बल्कि यह आपके घर को एक रॉयल लुक भी देता है। आइए नजर डालते हैं शीशे से डेकोरेट हुए कुछ घरों पर, जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपना घर सजा सकते हैं…

मनी प्लांट के साथ Mirror Decoration एक बहुत ही खूबसूरत इंटीरियर आइडिया है।

इस तरह Royal Mirrors के साथ घर को दें शानदार लुक

पेटिंग की जगह ड्राइंग रुम की दीवार को इस तरह Classic Mirror Design के साथ सजाया जा सकता है।

अलग-अलग शेप के शीशे भी घर को एक युनीक लुक देते हैं।

तो ये शीशे के साथ घर को सजाने के अलग-अलग तरीके। आप भी इनमें से आइडियाज लेकर अपना घर सजा सकते हैं।

The post लेटेस्ट ट्रेंड् के हिसाब से शीशे के साथ यूं सजाएं अपना घर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/decorate-your-home-with-glass-according-to-the-latest-trends/

No comments:

Post a Comment