अक्सर आप ने देखा-सुना होगा कि कुछ लोगों को हद से ज्यादा गुस्सा आता जिस कारण वो अपने जीवन के सआथ-साथ अपने आस-पास वालों के जीवन को भी प्रभावित करते हैं। यही कारण है कि कहा जाता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना चाहिए क्योंकि ये न केवल रिश्तों को खराब करता है बल्कि स्वास्थ्य पर खराब कर देता है। परंतु अब आप में से कुछ लोगों का ये प्रश्न होगा कि आख़िर इसे शांत किया कैसे जाए। तो वहीं कुछ का कहना है कि वे कोशिश तो करते हैं पर गुस्से के आगे कमज़ोर पड़ जाते हैं। तो बता दें कई बार गुस्सा आने का मुख्य कारण ग्रहों के कुछ दोष होते हैं जिसके अशुभ प्रभाव के चलते जातक अधिक क्रोधी हो जाता है। तो अगर आपके साथ ही ऐसा है तो हम आपको बताने वाले हैं वास्तु के कुछ सटीक उपाय जिससे आप अपने गुस्से पर काबू पान सकेंगे।
कम करें लाल रंग का इस्तेमाल
कहा जाता है जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता हो उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि रोज़मर्रा के जीवन में लाल रंग का कम से कम प्रयोग करें। जैसे कि घर की वॉल, बेडशीट, पर्दे और कुशन कवर्स पर लाल रंग यानि कि रेड कलर का कम से कम उपयोग करें। क्योंकि इससे गुस्से बढ़ता है।
सूर्य देव को दें अर्घ्य
गुस्सा के काबू करने के लिए नियमित तौर पर सूर्य देव को अर्घ्य दें, माना जाता है कि इससे मन शांत रहता है तथा ऐसा रोज़ाना करने से जातक का क्रोध धीरे-धीरे स्वयं ही कम हो जाता है।
इस दिन करें उपवास
जिन लोगों को छोटी से छोटी बात पर गुस्सा आता हो उन्हें सोमवार का व्रत करना चाहिए। ध्यान रहे इस दिन केवल एक समय भोजन करें। तथा रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद उनसे अपने क्रोध को शांत करने की प्रार्थना करें।
धरती मां को करें प्रणाम
प्रातः उठकर सबसे पहले धरती माता को प्रणाम करें, लेकिन ऐसा पांच बार करना होता है। ऐसा माना जाता है धरती मां की कृपा से इससे जातक का गुस्सा कम हो जाता है।
सेंधा नमक भगाता है गुस्सा
वास्तु शास्त्र की मानें तो कमरों के कोनों में बाऊल में सेंधा नमक रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा के नाश के साथ-साथ परिवार के लोगों का अपने गुस्से पर काबू हो जाता है।
खुशबू से होता शांत होता है गुस्सा
वास्तु शास्त्र के अनुसार सकारात्मक विचारों से मन प्रसन्न रहता है। इससे गुस्सा नहीं आता है। इसलिए इसमें बताया गया है कि घर में सुंदर व सुगंधित फूल तथा मोमबत्ती जलानी चाहिए।
The post क्या आपको भी आता है बेहद गुस्सा, तो यहां जानें कैसे कर सकते हैं इस पर कंट्रोल appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/do-you-also-get-very-angry-so-know-how-you-can-control-it-here/
No comments:
Post a Comment