2019 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेटेड बॉलीवुड अभिनेता राधिका आप्टे नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने समारोह से एक दिन पहले रविवार को अपना नॉमिनेशन मेडल सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर प्रमाण पत्र के साथ मेडल की एक फोटो पोस्ट कर लिखा-‘धन्यवाद एमी! हर नॉमिनी को आज एक पदक दिया गया. सम्मानित किया गया! सोमवार को मुख्य समारोह की प्रतीक्षा है!’ राधिका को बेस्ट एक्ट्रेस पर्फोर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. समारोह का आयोजन हिल्टन न्यूयॉर्क होटल में 25 नवंबर को होगा. इस साल तीन इंडियन प्रोजेक्ट ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘द रीमिक्स’ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. नामांकन की घोषणा सितंबर में की गई थी और 21 देशों की 11 श्रेणियों में प्रविष्टियों का स्वागत किया गया था. राधिका आप्टे को आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंधाधुन’ में आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था. राधिका ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में आई फिल्म फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ से की थी
The post राधिका आप्टे को मिला एमी के लिए नॉमिनेशन मेडल, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/radhika-apte-gets-nomination-medal-for-amy-share-photo-on-social-media/
No comments:
Post a Comment