Tuesday, December 24, 2019

इंडोनेशिया : दक्षिण सुमात्रा में नाले में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा प्रांत में सोमवार रात को नाले में बस गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अंतरा न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बस में कुल 37 यात्री सवार थे। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय पुलिस प्रवक्ता जॉली गुमारा ने बताया कि नाले में गिरने से पहले बस कंक्रीट रोड बैरियर से टकरा गई थी। बताया गया है कि अब भी कुछ लोग बस के अंदर फंसे हुए हैं।

यह दुर्घटना दूरस्थ क्षेत्र पागर आलम टाउन के पास हुई। क्षेत्रीय बस पागर आलम के लिए बेंगकुलु प्रांत से रवाना हुई थी।

The post इंडोनेशिया : दक्षिण सुमात्रा में नाले में गिरी बस, 24 लोगों की मौत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/indonesia-bus-falls-into-a-drain-in-south-sumatra-24-dead/

No comments:

Post a Comment