Thursday, December 5, 2019

ये 5 प्रसिद्द जगह डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए रहेगी परफेक्ट, मेहमानों की होगी खूब खातिरदारी

आजकल शादीयों का सीजन चल रहा है। शादीयों में आजकल दिल खोल कर पैसा खर्च किया जाता है और शादी को भव्य बनानें में कोई कसर नहीं छोडी जाती है। मेहमानों की खातिरदारी करने में कोई कसर न रह जाये इसका पूरा खयाल रखा जाता है। पांच सितारा होटलों से लेकर लक्जरी सुविधाओं से शादीयों को यादगार बनाने की कोशिश की जाती है। ऐसा ही एक कॉनसेप्ट है डेस्टीनेशन वेटिंग का जिसमें शादी किसी खूबसूरत जगह पर की जाने लगी है। फिल्मी सितारों के साथ ही अब आम आदमी भी इसमें इंट्रेस्ट लेने लगे हैं। भारत में एसी कई जगह एवं होटल्स हैं जो डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए फेमस हैं। अगर आप भी शादी करने वाले हैं और इसे एक यादगार दिन बनाना चाहते हैं तो जानिए भारत की कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में जो डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध हैं।

उदयपुर

उदयपुर को झीलों की नगरी भी कहा जाता है। यह भारत में विदेशी सैलानीयों द्वारा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है। यहां कोई विश्व स्तरीय होटलें हैं जिनमें दि लेक पैलेस भी एक है जो रॉयल शादियों के लिए मशहूर है।

जयपुर

राजस्थानी संस्कृति से शादी करनें में इंट्रेस्टेड हैं तो जयपुर से अच्छी कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती। यहां आपको शाही तौर तरीकों से होने वाली शादी बहुत पसंद आयेगी। यहां की प्रमुख होटल में रामबाग पैलेस है।

जोधपुर

जोधपुर अपने शाही तौर तरीकों के साथ साथ जोधपुरी बंद गला सूट के साथ जाना जाता है जो भारत का राष्ट्रीय परिधान भी है। यहां कई हैरिटेज होटल हैं जो मैरिज पैकेज उपलब्ध कराती हैं।

नीमराना फोर्ट

यह किला दिल्ली और अलवर के पास है। यह जगह शाही शादीयों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। यहां आप अपना प्रिवेडिंग फोटोशूट भी करवा सकते हैं।

बीकानेर

बीकानेर अपने किलों के साथ साथ ही अपने लजीज़ जायके के लिए भी दुनियाभर में फेमस है। यहाँ का लालगढ़ पैलेस दुनिया की कई मशहूर हस्तियों की शादी का गवाह रह चुका है।

The post ये 5 प्रसिद्द जगह डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए रहेगी परफेक्ट, मेहमानों की होगी खूब खातिरदारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-5-famous-places-will-be-perfect-for-the-destination-wedding-guests-will-have-a-lot-of-hospitality/

No comments:

Post a Comment