Friday, December 6, 2019

हुआवेई नोवा 6 फोन के 5जी और 4जी वेरिएंट लॉन्च, जानें फीचर्स

चाइनीज फोन मेकर कंपनी हुवावे ने चीन में 5G सपोर्ट के साथ हुआवेई नोवा 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हुवावे ने हुआवेई नोवा 6 फोन का 4G वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इस फोन के साथ ही कंपनी ने नोवा 6 SE डिवाइस भी लॉन्च किया है। हुवावे के Nova 6 फोन में 6.57-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें पंच होल ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में Kirin 990 चिपसेट दिया गया है।

हुआवेई नोवा 6 (5G/4G): फीचर्स

हुआवेई नोवा 6 5G फोन में कंपनी का फ्लैगशिप 7nm Kirin 990 चिपसेट के साथ-साथ Balong 5000 5G मॉडेम दिया गया है। वहीं 4G वर्जन में Kirin 810 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोन में 6.57-इंच की फुल स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दी गई है।सेल्फी कैमरे के लिए इस फो नें पंच होल दिया गया है।

फ्रंट कैमरे की बात करें इसमें 32-मेगापिक्सल का सेंसर के साथ-साथ 105-डिग्री अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा लेंस दिया है। कंपनी का कहना है उसने Super Night Scene 2.0 फीचर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स लो-लाइन में भी बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

हुआवेई Nova 6 के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां तीन कैमरा सेंसर दिए गे हैं। इसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर 40-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 120 डिग्री का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर के साथ 3X टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया है। कैमरा सेटअप में लेजर ऑटोफोकस और LED फ्लैश भी दिया है।

हुआवेई Nova 6 5G वेरिएंट में 4,200mAh की बैटरी और 4G वेरिएंट में 4,100mAh की बैटरी दी गई है। हुवावे दोनों फोन में 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी है। दोनों फोन एंड्रॉएड 9 पर बेस्ड EMUI 10 पर रन करते हैं।फिलहाल फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Price
Chipset Octa Core processor
OS Android 9 Pie
Display 6.4-inch FHD+ display
Internal Memory 8GB RAM with 128GB internal storage
Rear Camera 48MP + 16MP + 2MP
Front Camera 25MP
Battery 3,750mAh

The post हुआवेई नोवा 6 फोन के 5जी और 4जी वेरिएंट लॉन्च, जानें फीचर्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/huawei-nova-6-phone-launches-5g-and-4g-variants-know-features/

No comments:

Post a Comment