Sunday, December 1, 2019

बाएं हाथ से भोजन करना क्यों नहीं है सही ,यहाँ जाने इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

ज्यादातर शुभ काम दाए हाथ से ही किया जाता है खाने खाने में भी दाए हाथ का इस्तेमाल किया जाता है। बचपन से सबको सिखाया जाता है की बाएं हाथ से खाना नहीं खाना चाहिए लेकिन कई लोगो को बाएं हाथ से काम करने की आदत होती है लेकिन जब वो बाएं हाथ से खाना खाते है तो घर बुजुर्ग लोग उसे टोकते है लेकिन क्या आप सोचा है की खाना आखिर बाएं हाथ से क्यों नहीं खाना चाहिए इसकी वजह आज हम आपको बताते है

हिन्दू धर्म के अनुसार बाये हाथ भोजन करना शुभ नहीं माना जाता है वैसे दाए हाथ से भोजन करने के पीछे मान्यता है दाया हाथ सकारात्मकता प्रदान करता है।

हिंदू धर्म में सीधे हाथ से खाने पर जोर इसलिए दिया जाता है क्योंकि ये माना जाता है कि जब हम कोई शुभ कार्य करते है तो उससे हमें कोई सकारत्मक प्रभाव दिखाई देता है वही धार्मिक कार्यो से जुडी मान्यता ये है की दाए हाथ से सारे शुभ काम किये जाते है जैसे पूजा-पाठ, हवन आदि।

इसी तरह से हमारे भोजन से जुड़ा तथ्य ये है अगर हम दाए हाथ भोजन करेंगे तो हमे खाने में पॉजिटिविटी मिलेगी वही बाया हाथ नकारात्मकता का प्रतीक होता है ये नकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है इसलिए बाये हाथ से भोजन करने के लिए मना किया जाता है।

साथ बाये हाथ से भोजन करना शुभ भी नहीं माना जाता है तो आप कह सकते हैं कि हिंदू धर्म में किसी भी काम, परंपरा के पीछे एक मकसद होता है तो कहीं एक वैज्ञानिक कारण होता है इसके पीछे भी जो एक कारण है वो सकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक ऊर्जा का।

The post बाएं हाथ से भोजन करना क्यों नहीं है सही ,यहाँ जाने इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/why-is-it-not-right-to-eat-with-left-hand-here-are-religious-and-scientific-reasons/

No comments:

Post a Comment