Wednesday, December 4, 2019

इस क्रिसमस सीजन अपने नेल को दे नया लुक, फ्रॉस्टी नेल आर्ट्स से …

दिसंबर शुरू होने के साथ ही शुरू हो जाट अहइ क्रिसमस सीजन और इसकी तैयारियां भी जोरो शोरो से शुरू हो जाती है इन्ही तैयारियों के बीच आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है क्रिसमस स्पेशल नेल आर्ट करने के तरीके के बारे में जो है फ्रॉस्टी नेल आर्ट। …आइये जानते है इसको बनाने का तरीका। ..

-नेलआर्ट बनाने से पहले अपने मैनीक्योर जरूर कराएं. फिर मौइश्चराइजर से अच्छी तरह मसाज करें.

-अपने नेल्स को राउंड शेप में काटें और अच्छी तरह नेलफाइलर से रब करें.

-अब नेलआर्ट बनाने के लिए ब्लू, फिरोजी, ट्रांसपेरैंट, व्हाइट, स्पार्कल नेल पेंट और स्पौंज लें.

-सब से पहले नेल्स पर बेस कोट लगाएं. यह बेस कोट ट्रांसपेरैंट नेल पेंट से लगाएं. बेस कोट सिर्फ 2 स्ट्रोक में ही लगाएं ताकि न वह फैले और न ही मोटा दिखे.

-बेस कोट सूखने के बाद पूरे नेल्स पर व्हाइट नेल पेंट 2 स्ट्रोक में लगाएं और फिर सूखने दें.

-नेल पेंट लगाते समय वह फैल जाए तो स्पौंज में नेल रिमूवर लगा कर साफ कर लें.

-फिर उस पर स्पार्कल नेल पेंट का एक कोट लगाएं. आप चाहें तो व्हाइट और फिरोजी का कौंबिनेशन भी कर सकती हैं या फिर ब्लू, व्हाइट का अथवा ब्लू व फिरोजी का.

 

The post इस क्रिसमस सीजन अपने नेल को दे नया लुक, फ्रॉस्टी नेल आर्ट्स से … appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-there-is-no-remover-nail-polish-can-also-be-removed-by-these-methods/

No comments:

Post a Comment