धन पाने की इच्छा आज के समय में हर किसी की होती ही है, क्योंकि बिना धन के किसी का भी जीवन आसान नहीं होता है और न ही इसके बिना जीवन जीने की कल्पना की जा सकती है। हर कोई चाहता है कि उसके पास इतना धन हो किउसकी जिंदगी आराम से गुजर जाए। लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण से इंसान अपने धन को रोक नहीं पाता, यानि कि उसके जीवन में धन का ठहराव नहीं हो पाता है।ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपने पर्स में रखने से आपका भाग्य खुल सकता है। चलिए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में विस्तार से।
लाल कागज़
कहते हैं कि एक लाल रंग के कागज में अपनी इच्छा लिखकर रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रख लें और इसे हमेशा अपने पर्स में ही रखें। इस उपाय को करने से आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।
चावल
शास्त्रों के अनुसार पर्स में चुटकी भर चावल रखने से अनचाहे खर्च कम हो जाते हैं और धन में वृद्धि होने लगती है।
लक्ष्मी जी की तस्वीर
मान्यता है कि अपने पर्स में माता लक्ष्मी की तस्वीर रखें। लेकिन ध्यान रहे कि जिसमें वह बैठी हुई मुद्रा में हों, वहीं तस्वीर रखें। ऐसा करने से कभी भी पैसे की कमी नहीं रहेगी।
सोने या चांदी का सिक्का
सोने या चांदी का सिक्का पर्स में रखने से धन लाभ होता है। सोने या चांदी के सिक्के को पर्स में रखने से पहले इसे मां लक्ष्मी के चरणों में रखना न भूलें।
शीशे का टुकड़ा
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार पर्स में शीशे का टुकड़ा रखना चाहिए। यह उपाय धन वृद्धि में सहायक होता है। ऐसा भी माना गया है कि इसे रखने से अगर आपका धन कहीं अटका हो तो वे जल्द मिल जाता है।
The post धन की वृद्धि के लिए हर किसी को अपने पर्स में रखनी चाहिए ये चीज़ें appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/everyone-should-keep-these-things-in-their-purse-for-the-increase-of-money/
No comments:
Post a Comment