पोषक तत्वों, एंटीऑक्सिडेंट, आवश्यक खनिजों व विटामिन से भरपूर पपीता वजन कम करने के लिए भी जाना जाता है. यह आपके पाचन व लिवर की स्वास्थ्य का बनाए रखने में जरूरी किरदार निभाता हैं. यदि आप अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पपीता खाना आपके लिए लाभकारी रहेगा,क्योंकि यह कैलोरी में कम होता है.100 ग्राम पपीते से केवल 43 कैलोरी मिलती है. पपीता एक ऐसा फल है जो पेट की चर्बी को प्रभावी तरीका कम करने में अच्छा है. आइए जानते हैं पपीता खाने से कैसे कम होती है चर्बी
पेट की चर्बी को जलाने में पपीता कैसे मदद करता है?
– पपीता फाइबर में समृद्ध फल है, पेट की चर्बी घटाने के लिए फाइबर डाइट की आवश्यकता होती है. क्योंकि ये पचने में सरल होते हैं व लंबे समय तक भूख का अहसास नहीं होने देते. जोकि वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी कम करता है.
– पपीता प्रोटीन को पचाने में भी मददगार होता है. पेट की चर्बी घटाने के लिए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है. पपीते में पपैन, एक पाचक एंजाइम होता है जो प्रोटीन के पाचन में मदद करता है. फैट लॉस व वेट लॉस की बात करें तो प्रोटीन निस्संदेह पोषक तत्वों का राजा है.
– पपीते में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट शरीर की सूजन समाप्त करने में अच्छा हैं. पपीते में पाए जाने वाले पपैन व काइमोपपाइन पाचन को अच्छा करने व कब्ज से लड़ने में मदद करते हैं. पाचन तंत्र अच्छा होने से पेट की चर्बी जल्दी घटती है.
वजन घटाने व पेट की चर्बी घटाने के लिए ऐसे करें पपीते का सेवन
– अगर आप जल्दी वजन कम करना चाहते हैं, तो नाश्ते में लिए पपीता खाएं व लंच व डिनर के बीच में मिड-मील स्नैक के रूप में खाएं.
The post पेट की चर्बी को जलाने में पपीता कैसे करता है मदद , जानिए यहाँ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/how-papaya-helps-in-burning-belly-fat-know-here/
No comments:
Post a Comment