आजकल लोग फैशन को ध्यान में रखकर चलते है और जिस तरह फेस्टिव सीजन के अलावा पार्टी और भी कई ऐसे मौके होंगे जब आपको डिफरेंट लुक्स की जरूरत महसूस होगी। तो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ किस तरह के हेयरस्टाइल लुक्स पर जंचेंगे जानते हैं इनके बारे में…
मेसी ब्रेडेड बन
ये बन कंटेंप्रेरी और प्योर ट्रेडिशनल वियर दोनों पर ही सूट करेगा। इनफैक्ट, अगर आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट सिलेक्ट करती हैं, तो ये उसके साथ भी अच्छा लगेगा।
ऐसे बनाएं
आगे के बालों को सामने की तरफ करें और पीछे के बालों पर क्लिप लगा लें। अब आगे के बालों को उंगलियों से सुलझाते हुए पीछे की तरफ ले जाएं। मिड-टॉप पर जाकर इन्हें हल्का लूज और आगे की तरफ पुश करते हुए बॉबी पिंस या टिक-टैक पिंस की हेल्प से पिनअप करें। इसके बाद पीछे के बालों को लेकर मीडियम हाई पोनी बनाएं और फिर इससे बन बनाएं और जूड़ा पिन की हेल्प से फिक्स करें। आप चाहें तो बन के चारों तरफ गजरा या अपनी पसंद के फ्लॉवर्स भी लगा सकती हैं।
साइड फिश टेल
लहंगे और साड़ी के साथ अगर आप थोड़ा कंटेंप्रेरी लुक चाहती हैं तो साइड फिश टेल ट्राई कर सकती हैं।
ऐसे बनाएं
बालों के दोनों साइड पार्ट करें और आगे-पीछे के हिस्से को अलग करें। अब आगे के लेफ्ट हिस्से को लूज रखते हुए लेफ्ट साइड से पीछे ले जाएं और हल्का पुश करते हुए फिक्स करें। इसी तरहसे राइट साइड में भी करें। अब पीछे के बालों को एक साइड की तरफ लाते हुए फिश टेल स्टाइल में गूंथ लें।
The post लड़कियों के लिए हर एक पार्टी-फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल्स, एकबार जरूर करे ट्राई appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/these-hairstyles-are-the-best-for-every-party-function-for-girls-must-try-once/
No comments:
Post a Comment