Friday, December 27, 2019

तुर्की लीबिया में करेगा सेना तैनात

तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप अर्दोआन ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अब लीबिया में सेना को तैनात करेगा, क्योंकि त्रिपोली ने इस आशय का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तर अफ्रीकी देश में सेना की तैनाती के लिए संसद में एक विधेयक भी पेश करेंगे।

विदित हो कि एक महीना पहले अंकारा ने लीबिया के साथ दो समझौते किए हैं जिनमें एक सुरक्षा और सैन्य सहयोग तथा दूसरा पूर्वी भूमध्यसागर में समुद्री सीमा से संबंधित है।

उल्लेखनीय है कि लीबिया की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार पूर्वी लीबिया में खलीफा हफ्तार के लड़ाकों से लड़ रही है। हफ्तार को रूस, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र का समर्थन प्राप्त है।

अर्दोआन ने अपनी एके पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लीबिया ने सेना भेजने का अनुरोध किया है जिसे वह अब स्वीकार करेंगे। इस संबंध में वह एक विधेयक संसद की पटल पर रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह विधेयक आठ या नौ जनवरी को पारित हो जाएगा। अर्दोआन ने कहा कि तुर्की और ट्यूनिशिया लीबिया की जीएनए सरकार का समर्थन करने को राजी हैं।

हालांकि तुर्की के इस फैसले पर रूस ने चिंता जताई है, लेकिन अर्दोआन ने पिछले सप्ताह कहा था कि हफ्तार को मिल रहे रूसी समर्थन पर तुर्की चुप नहीं रहेगा।

The post तुर्की लीबिया में करेगा सेना तैनात appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/turkey-will-deploy-army-in-libya/

No comments:

Post a Comment