Wednesday, December 25, 2019

महंगे हेयर कलर की जगह आलू के छिलकों से करें बालों को काला, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अक्सर देखा जाता हैं कि जब भी लोगों के सफ़ेद बाल आने लग जाते हैं तो वे उन्हें ढूंढकर काटना शुरू कर देते हैं या दवाइयों की मदद लेते हैं जिनके साइड इफेक्ट्स उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग पार्लर में या घर पर महंगे हेयर कलर की मदद भी लेते हैं जो कि एक आम इंसान के लिए मुश्किल का काम होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए आलू के छिलकों से बना एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी मदद से घर बैठे बिना ज्यादा पैसे खर्च किए प्राकृतिक तरीको से सफेद बालों को काला किया जा सकता हैं। आलू के छिलके से तैयार हेयर मास्क में विटामिन ए, बी और सी होता है, जो हमारे स्कैल्प पर जमे तेल को हटाकर डैंड्रफ नहीं होने देता है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

बनाने का तरीका

सबसे पहले आलू को छिल लें। अब इसके छिलकों को एक कप पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। जब यह अच्छी तरह से उबल जाएं, तो इसे 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। अब इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। इस पानी को एक बर्तन में भरकर रख दें। अगर आपको आलू के पानी से तीखी गंध आ रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप इसमें कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल की भी डाल सकती हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

आलू के छिलके से तैयार इस हेयर पैक को अगर साफ और गीले बालों में लगाया जाए तो ज्यादा फायदेमंद होगा। इस मिश्रण से पांच मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें। अब इसे आधे घंटे तक बालों पर लगा छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से बाल धो लें।

The post महंगे हेयर कलर की जगह आलू के छिलकों से करें बालों को काला, जानें इस्तेमाल करने का तरीका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/instead-of-expensive-hair-color-darken-hair-with-potato-peel-learn-how-to-use-it/

No comments:

Post a Comment