मौसम में परिवर्तन प्रारम्भ हो गया है. प्रातः काल हल्के कोहरे ने दस्तक दी है. गुरुवार को कोहरे की आरंभ हल्की रही लेकिन, शुक्रवार को कई स्थानों पर घना कोहरा रहा. अगले तीन दिनों तक कोहरा परेशान कर सकता है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रातः काल कोहरा छाए रहने के संभावना जताए हैं.
गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया था. दिन में यह 23.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री पर रहा. तीन दिनों से न्यूनतम तापमान इकाई अंक में ही चल रहा है.
हालांकि यह सामान्य है, लेकिन न्यूनतम तापमान कम होने से हवाएं तीर सी चुभ रही हैं. दोपहर में धूप गुनगुनी महसूस हो रही है, लेकिन दिन ढलते ही सर्दी का सितम तेजी से बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केन्द्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक कोहरा छाया रहने के संभावना हैं. प्रातः काल कोहरा छाया रहेगा. नदियों के किनारे व आउटर क्षेत्रों में दृश्यता कम रहेगी, लेकिन शहर के हिस्सों में कोहरा ज्यादा घना नहीं होगा. 9 दिसंबर तक प्रातः काल कोहरा व दिन में तेज चटकीली धूप निकली रह सकती है. उसके बाद मौसम में परिवर्तन आएगा.
The post जानिए कैसे रहेंगे आने वाले तीन दिन, बदलेगा मौसम, छाएगा कोहरा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/know-how-the-coming-three-days-will-change-the-weather-will-change-the-fog-will-change/
No comments:
Post a Comment