फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम अब अपने नए यूजर्स से अकाउंट बनाने के दौरान जन्म की तारीख पूछेगा। इससे पहले इंस्टाग्राम यूजर्स से साइन इन के दौरान इस बात की पुष्टि की जाती थी कि वे 13 या उससे अधिक उम्र के हैं या नहीं, लेकिन जन्मतिथि नहीं पूछी जाती थी।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, “टर्म्स और यूज के अनुसार कई देशों में अकाउंट बनाने के लिए उम्र कम से कम 13 साल होना आवश्यक है। इस सूचना के जरिए इंस्टाग्राम से कम उम्र के लोगों को जुड़ने से रोकने में मदद मिलेगी। हां, आपका जन्मदिन इंस्टाग्राम पर किसी और को नजर नहीं आएगा।”
The post नए यूजर से अब जन्मतिथि मांगेगा इंस्टाग्राम appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/instagram-will-now-ask-for-a-date-of-birth-from-a-new-user/
No comments:
Post a Comment