Friday, December 6, 2019

अब बिना नेटवर्क के कर सकेंगे मोबाइल कॉल वह भी बिल्कुल फ्री

दि अपना मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति से बात नहीं कर सकते। कुछ इंटरनेट सेवाओं या मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपको बिना सिम कार्ड या नेटवर्क के एक दूसरे से बात करने की सुविधा उपलब्ध कराती है, लेकिन समस्या को कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले दोनों के मोबाइल में आवेदन सक्रिय आना चाहिए लेकिन अब यह झंझट नहीं रहेगी । VoWi-Fi के जरिए आप किसी भी यूजर को कॉल कर सकते हैं वह भी तब जब आपके मोबाइल में नेटवर्क ना हो। सबसे अच्छी बात यह है कि फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति के फोन में किसी विशेष मोबाइल ऐप की जरूरत नहीं है। यह भी ज़रूरत नहीं है कि उसके मोबाइल में डेटा हो।

एयरटेल इंडिया के अलग-अलग लोकेशन पर वॉइस ओवर वाई फाई (VoWi-Fi) की टेस्टिंग कर रही है। इसके तहत यूज़र्स के फोन में सेलुलर नेटवर्क ना होने पर भी वह कॉल कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सेवा को एयरटेल अगले महीने दिसंबर में पेश करेगी। बताया गया कि एयरटेल ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि वह कई लोकेशन पर VoWi-Fi ट्रायल कर रही है और इसे जल्द ही सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल की VoWi-Fi सेवा वर्तमान में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ जैसे फ्लैगशिप फोन के लिए उपलब्ध है।

कैसे इस्तेमाल करें VoWi-Fi सेवा

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के कॉल सेटिंग मेनू (कॉल सेटिंग मेनू) पर जाएं।

यह ऑप्शन यूजर को ‘Wifi Calling’ के नीचे मिलेगा, जो आपको ON करना है।

इसके बाद अगर आपका सेलुलर यानी कि फोन का नेटवर्क स्लो या नहीं है, तो Wifi कॉलिंग एक्टिवेट हो जाएगा। ध्यान रहे कि इसके लिए किसी सक्रिय वाई-फाई नेटवर्क का होना जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि VoWi-Fi कॉलिंग बिलकुल वॉट्सऐप, मैसूर और फेसिट की कॉल की तरह से करता है। कोई बात नहीं है कि VoWi-Fi के लिए किसी अडिशनल ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह यूज़र्स को इन-बिल्ट (फोन में ही) मिल जाएगा। VoWi-Fi कॉल्स के कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

The post अब बिना नेटवर्क के कर सकेंगे मोबाइल कॉल वह भी बिल्कुल फ्री appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/now-you-will-be-able-to-make-mobile-calls-without-network/

No comments:

Post a Comment